उत्तराखण्डराजनीति

उत्तराखंड # विधायक काऊ आए सामने, यशपाल आर्य को लेकर दिया ये बड़ा बयान

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य की कांग्रेस में वापसी और रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ को लेकर चल रही बयानबाजी पर विधायक काऊ खुलकर सामने आए। उन्होंने कहा कि जब पुष्कर सिंह धामी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होने जा रहा था तो नाराज यशपाल आर्य उस वक्त शपथ ही नहीं लेना चाहते थे। कांग्रेस में एंट्री न मिलने की चर्चाओं और कांग्रेस में वापसी की अटकलों के बीच देहरादून के रायपुर विधायक उमेश शर्मा ने कहा कि मेरा हाईकमान मुझे जिस काम में लगाएगा, मैं करूंगा। राहुल गांधी से मुलाकात के सवाल पर काऊ ने कहा कि यह तो मेरा हाईकमान जानता है। राहुल गांधी और उनके साथी भी जानते होंगे, जो भी सच है। आज भी बहुत बड़े नेता ने कहा कि एंट्री मैंने बंद कराई तो वह भी अपने दिल पर हाथ रखकर देख लें कि क्या सच है। उन्होंने कहा कि जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का शपथ ग्रहण था तो उस वक्त के हमारे वरिष्ठ साथी यशपाल आर्य काफी नाराज थे। वह शपथ नहीं लेना चाहते थे। उस वक्त केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 13 से 14 बार उनसे बात की। उमेश शर्मा ने बताया कि नेताओं की नाराजगी दूर करने के लिए हाईकमान ने यशपाल आर्य, सतपाल महाराज और हरक सिंह रावत के कद भी बढ़ाए थे।

यशपाल और संजीव के सम्मान में 18 को होगा कार्यक्रम
कांग्रेस में वापस लौटे यशपाल आर्य और उनके विधायक बेटे संजीव आर्य का हल्द्वानी के रामलीला मैदान में भव्य स्वागत करने की तैयारी चल रही है। 18 अक्तूबर को रामलीला मैदान में स्वागत समारोह आयोजित किया जाएगा। महानगर अध्यक्ष राहुल छिम्वाल ने बताया कि कार्यक्रम में कुमाऊं और गढ़वाल के विभिन्न इलाकों से करीब 10 हजार लोगों के जुटने की संभावना है। स्वागत समारोह में प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल भी पहुंचेंगे। उनके आने की सूचना प्रदेश कांग्रेस कमेटी से मिल गई है। उन्होंने कहा कि 18 को पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी का जन्मदिन भी है लिहाजा इस कार्यक्रम की महत्ता और बढ़ गई है।

यशपाल हल्द्वानी पहुंचे, मगर चुनिंदा नेताओं से की मुलाकात
कांग्रेस में वापसी के बाद यशपाल आर्य बुधवार सुबह हल्द्वानी छड़ायल स्थित अपने आवास पर पहुंचे। हालांकि उन्होंने आम कार्यकर्ताओं से मिलने से परहेज किया। कांग्रेस के चुनिंदा और यशपाल के कुछ खास चहेते ही उनके आवास पर मिलने पहुंचे। चर्चा है कि यशपाल गुरुवार को कांग्रेस के आम कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। चर्चा है कि सुबह यशपाल आर्य ने पहुंचने की जानकारी जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल, महानगर अध्यक्ष राहुल छिमवाल, कांग्रेस प्रचार समिति के प्रदेश अध्यक्ष सुमित हृदयेश और कांग्रेस प्रदेश सचिव महेश शर्मा तक ही सीमित रखी गई। बताया जा रहा है कि यह चारों नेता सुबह ही यशपाल आर्य के आवास पर पहुंच गए और उन्होंने विभिन्न मसलों और यशपाल व संजीव आर्य के पार्टी में शामिल होने को लेकर कांग्रेस के भीतर और विपक्षियों में चल रही प्रतिक्रियाओं की पूरी जानकारी दी।