उत्तराखण्डशिक्षा

उत्तराखंड # शिक्षा विभाग में नया फरमान, दो दिन में खरीदनी हैं हजारों किताबें …

Ad
ख़बर शेयर करें -

वित्तीय वर्ष खत्म होने में दो दिन का वक्त ही बचा है और शिक्षा विभाग ने एक नया फरमान जारी कर दिया। सरकारी स्कूलों के पुस्तकालयों के लिए किताब खरीदने के लिए बजट जारी करते हुए तत्काल किताब खरीदने के आदेश दिए गए हैं। बेसिक, जूनियर, हाईस्कूल और इंटर कालेज के लिए अलग अलग प्रकाशकों की 320 किताबें भी चिह्नित कर दी गई ​हैं।
स्कूलों को आदेश दिए गए हैं कि बजट को उपयोग का इसी वित्तीय वर्ष में करना है और किताबें भी तय प्रकाशकों से ही खरीदी जानी हैं। शिक्षक परेशान हैं कि दो दिन के वक्त में कैसे किताबें खरीदी जाएंगी? और यदि खरीदें भी तो भला तय प्रकाशकों की किताबों को कहां तलाशा जाए?
राज्य परियोजना निदेशक-समग्र शिक्षा अभियान बंशीधर तिवारी ने मंगलवार को सभी सीईओ को किताब खरीने के लिए गाइड लाइन जारी की। कक्षा एक से पांच के लिए 120, छठी से आठवीं तक की कक्षाओं के लिए 100 किताब और कक्षा नौ से 12 वीं तक के लिए भी 100 किताबें तय की गई हैं।
सूत्रों के हवाले से आ रही खबरों के अनुसार प्राइमरी स्कूल को पांच हजार, छठी से आठवीं तक के जूनियर स्कूल को 13 हजार, नवीं से 10 तक के स्कूल के लिए 15 हजार और इंटर कॉलेजों को 20 हजार रुपये दिए जाते हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि केंद्र सरकार से पुस्तकालय मद में धन काफी विलंब से मिला है। इस वजह से बजट जारी करने में देरी हुई है।

Ad
Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड