उत्तराखण्डनवीनतमहरिद्वार

उत्तराखंड : अब विजिलेंस ने रिश्वत लेते हुए पीआरडी जवान को दबोचा, दरोगा हुआ फरार, रिपोर्ट दर्ज, दरोगा की तलाश में जुटी पुलिस

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार के बहादराबाद की शांतरशाह चौकी में मारपीट के मामले में एफआर लगाने के नाम पर रिश्वत ले रहा दरोगा विजिलेंस की टीम को देखकर मौके से फरार हो गया। जबकि उसके सहयोगी पीआरडी जवान को 30 हजार की रिश्वत लेते हुए विजिलेंस ने दबोच लिया। घंटों पूछताछ के बाद विजिलेंस की टीम आरोपी को अपने साथ देहरादून ले गई। दरोगा और पीआरडी जवान के खिलाफ विजिलेंस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीआरडी जवान को जेल भेज दिया गया जबकि दरोगा की तलाश में विजिलेंस जुटी है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मामला बुधवार रात का है। जब बहादराबाद थाने में तैनात दरोगा पंकज कुमार शांतरशाह चौकी में मारपीट के मामले में एक पीड़ित से मुकदमे में एफआर लगाने के नाम पर रिश्वत ले रहा था। तभी विजिलेंस की टीम मौके पर पहुंच गई। टीम को देखते ही दरोगा मौके से फरार होने में कामयाब रहा। जबकि 30 हजार की रिश्वत लेते हुए उसके सहयोगी पीआरडी के जवान सुरेंद्र कुमार को विजिलेंस ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। एसपी विजिलेंस धीरेंद्र गुंज्याल ने बताया है कि रिश्वत लेने के आरोप में आरोपी दरोगा पंकज कुमार और पीआरडी के जवान सुरेंद्र कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

बता दें कि इससे पहले विजिलेंस विभाग को टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर पर रिश्वत मांगे जाने की शिकायत मिली थी। शिकायतकर्ता का कहना था कि एक महिला द्वारा शिकायतकर्ता और 13 अन्य लोगों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज करवाया गया था। थाना बहादराबाद में दर्ज हुए उस केस की विवेचना चौकी शांतरशाह के दरोगा पंकज कुमार कर रहे हैं, उनके द्वारा इस मामले में कठोर धाराएं लगाकर लगातार रिश्वत की मांग की जा रही थी। जिससे शिकायतकर्ता द्वारा 20,000 भी रिश्वत के तौर पर दिए जा चुके थे, लेकिन इसके बाद एक बार फिर दरोगा ने 30 से 40000 मुकदमा खत्म करने की एवज में रिश्वत के तौर पर मांगे। ऐसे में शिकायतकर्ता ने विजिलेंस से दरोगा की रिश्वत मांगने की शिकायत की। विजिलेंस की टीम ने पूरे मामले की जांच की और शिकायतकर्ता द्वारा लगाए गए आरोपी सभी सत्य पाए गए। जिसके बाद टीम ने शिकायतकर्ता के साथ मिलकर दरोगा के खिलाफ ट्रैप तैयार किया। फिलहाल मुकदमा दर्ज हो चुका है और अब विजिलेंस की टीम पूरे मामले की विवेचना कर रही है। साथ ही विवेचना पूरी होने के बाद जल्द चार्जशीट कोर्ट में प्रेषित की जाएगी।

Ad