उत्तराखंड : चलती रोडवेज बस से गिरा यात्री, चली गई जिंदगी
उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से एक बेहद हृदयविदारक एवं दुखद खबर सामने आ रही है। जहां बीती शनिवार शाम को चलती रोडवेज बस से गिरकर एक यात्री की मौत हो गई। इस घटना से जहां मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं घटना ने रोडवेज बसों की सुरक्षा व्यवस्था और यात्रियों के प्रबंधन पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
जानकारी के मुताबिक यह दर्दनाक हादसा हरिद्वार नगर कोतवाली क्षेत्र के ऋषिकुल तिराहे के पास करीब 5:15 बजे हुआ। बताया गया है कि हरिद्वार से देहरादून जा रही रोडवेज बस जैसे ही हाईवे की ओर बढ़ी, बस में अचानक तेज झटका लगा। इसी दौरान गेट के पास खड़े शम्मी कुमार (57), निवासी राजा रोड, देहरादून, संतुलन खो बैठे और सड़क पर गिर पड़े। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि झटका इतनी अचानक आया कि यात्री संभल भी नहीं पाए। सड़क पर गिरते ही उनके सिर में गंभीर चोट लग गई, जिससे उनकी हालत मौके पर ही गंभीर हो गई। घायल व्यक्ति को तुरंत एंबुलेंस की मदद से मेला अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
आपको बता दें हरिद्वार जिले में इस सप्ताह रोडवेज बसों से जुड़े हादसों में 3 लोगों की मौत हो चुकी है। कुछ दिन पहले हरिद्वार–नजीबाबाद हाईवे पर रोडवेज की दो बसों से टक्कर में दो युवाओं की मौत हो चुकी है। ये दोनों हादसे बीते 12 नवंबर को घटित हुए थे। पहले हादसे में 12 नवंबर की सुबह रोडवेज बस ने बाइक पर टक्कर मारकर नीचे गिरी किशोरी को कुचल दिया था जिससे उसकी मौत हो गई थी। वहीं दूसरा हादसा 12 नवंबर को ही रात में उस वक्त घटित हुआ था जब बाइक सवार एक होटल कर्मचारी को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी। अब एक और हादसे ने विभाग की कार्यप्रणाली पर फिर उंगली उठाई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बसों में अत्यधिक भीड़, तेज गति और अचानक ब्रेक लगने की घटनाएं आम हो चुकी हैं, जिसके कारण लगातार हादसे हो रहे है। इसके अतिरिक्त रोडवेज बसें सड़कों पर बहुत तेज रफ्तार से चलने के साथ ही बेतरतीब तरीके से चलती है। जिससे रोडवेज से जुड़े हादसों में लगातार बेतहाशा वृद्धि देखने को मिल रही है।

