उत्तराखंड : पंतनगर एयरपोर्ट विस्तारीकरण का रास्ता साफ, सरकार ने 500 एकड़ से अधिक भूमि पर दिया गया भौतिक कब्जा
देहरादून। उत्तराखंड के कुमाऊं के एकमात्र व सबसे महत्वपूर्ण एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का रास्ता साफ हो गया है। सीएम धामी के प्रयासों से इसको लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। राज्य सरकार ने एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए 524.70 एकड़ भूमि पर भौतिक कब्जा दे दिया है।
पंतनगर एयरपोर्ट विस्तारीकरण की दिशा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अथक प्रयासों की कड़ी में आज एक महत्वपूर्ण निर्णय हुआ है। उत्तराखण्ड सरकार ने एयरपोर्ट आथॉरिटी ऑफ इंडिया को 524.70 एकड़ भूमि पर भौतिक कब्जा दे दिया है। पंतनगर एयरपोर्ट निदेशक मोनिका डेम्बला ने भूमि पर क़ब्ज़ा लेते हुए कहा कि विस्तारित एयरपोर्ट का सर्वे व निर्माण कार्य शीघ्र प्रारम्भ किया जाएगा। एयरपोर्ट आथॉरिटी को जिला प्रशासन व पंतनगर एयरपोर्ट आथॉरिटी द्वारा संयुक्त निरीक्षण कर 524.78 एकड़ भूमि के कॉर्डिनेट (जमीन का अक्षांश और देशांतर) भी उपलब्ध करा दिए गए हैं।