उत्तराखण्डनवीनतम

उत्तराखंड : पौड़ी की बेटी आरुषि नेगी पायलट बनकर घर लौटीं तो मना जश्न, अब बनना चाहती हैं एस्ट्रोनॉट

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के पौड़ी जिले की बेटी आरुषि नेगी पायलट बन गई हैं। पायलट बनने के बाद आरुषि अब एस्ट्रोनॉट बनने की सपने बुन रही हैं। आरुषि पायलट बनने के बाद पहली बार अपने पैतृक गांव पहुंचीं, जहां उनका ग्रामीण और पौड़ी के विभिन्न संगठनों ने जोरदार स्वागत किया। साथ ही जगह-जगह मिठाई भी बांटी गई। वहीं, पौड़ी की बेटी आरुषि की कामयाबी पर लोगों ने खुशी जताई है।

बता दें कि आरुषि नेगी पौड़ी जिले की भितांई गांव की रहने वाली हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अपने पैतृक गांव पहुंचीं आरुषि ने बताया कि पायलट बनने के बाद उनका सपना एस्ट्रोनॉट यात्री बनना है। पायलट बनने के सपने को पूरा करने में उनके परिवार का पूरा सहयोग मिला। अब एस्ट्रोनॉट बनने की राह में पहला कदम पायलट का लाइसेंस हासिल कर बढ़ा लिया है। आरुषि ने बताया कि उसने साल 2019 से कनाडा में रहकर ऑनर्स इन साइंस एंड एविएशन की डुएल डिग्री कोर्स किया था। जिसके बाद उन्हें पायलट का लाइसेंस मिल गया है।

आरुषि नेगी की इस उपलब्धि पर जहां उनके माता-पिता को उन पर गर्व है तो वहीं क्षेत्र वासियों ने खुशी जाहिर की है। आरुषि की माता हिमानी नेगी ने बताया कि बचपन से ही आरुषि एस्ट्रोनॉट बनना चाहती थी। उनकी इस उपलब्धि पर पूरे परिवार को उन पर गर्व है। पिता केसर सिंह नेगी भी बेटी के पायलट बनने से बेहद खुश हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने कभी भी अपनी बेटी के सपनों को टूटने नहीं दिया। बेटी को विदेश में पढ़ाया और आज उनकी बेटी पायलट बन घर लौटी है। उन्होंने बताया कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है।