उत्तराखण्डनवीनतमनैनीताल

उत्तराखंड : रॉयल्टी और फिटनेस का हो रहा निजीकरण, सड़कों पर उतरे खनन कारोबारी, विरोध में निकाला कैंडल मार्च

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। कुमाऊं मंडल के खनन कारोबारी खनन रॉयल्टी और गाड़ियों के फिटनेस निजी हाथों में देने के विरोध में पिछले तीन महीनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। धरना प्रदर्शन के चलते नदियों से होने वाले खनन कार्य नहीं हो पा रहा हैं। जिसके चलते सरकार को राजस्व के साथ-साथ खनन कारोबार से जुड़े लोगों को भी भारी नुकसान पहुंच रहा है। अपनी मांगों को लेकर खनन कारोबारी अलग-अलग तरीके से विरोध दर्ज करा रहे हैं। वे सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन भी कर रहे हैं। रविवार को खनन कारोबारी ने हल्द्वानी की सड़कों पर कैंडल मार्च निकाल सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करते हुए खनन रॉयल्टी और गाड़ियों के फिटनेस निजी हाथों देने का विरोध जताया। रविवार को भारी संख्या में खनन कारोबारी हल्द्वानी के बुध पार्क में एकत्रित हुए। उसके बाद पार्क से लेकर एसडीएम कोर्ट तक सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सड़कों पर कैंडल मार्च निकाला। प्रदर्शन करते हुए खनन कारोबारियों ने कहा तीन महीने बाद भी गौला नदी पर खनन का कार्य शुरू नहीं हो पाया है। ऊपर से सरकार ने अब गौला नदी से निकलने वाले खनन रॉयल्टी को निजी हाथों में दे दिया है। खनन कारोबारियों का कहना है पूर्व में सरकारी एजेंसी के माध्यम से नदियों से खनन कार्य होता रहा है, लेकिन सरकार ने अब खनन रॉयल्टी को निजी हाथों में दे दिया है। खनन कारोबारियों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कहा पूर्व की भांति नदियों से खनन कराया जाए। साथ ही फिटनेस को भी परिवहन विभाग द्वारा किया जाए। खनन कारोबारी ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो खनन कारोबारी अब सड़कों पर चक्कर जाम करेंगे।