उत्तराखण्डनवीनतमशिक्षा

Uttarakhand Sanskrit Board Result 2024: 10वीं में उत्तरकाशी के राहुल व 12वीं में आयुष ममगाईं ने किया टॉप

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद हरिद्वार की ओर से आज शुक्रवार को 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी किए गए। प्रदेश में उत्तराखंड संस्कृत बोर्ड से इस बार दसवीं में 754 और 12वीं में 722 छात्रों ने परीक्षा दी थी। जिनमें कक्षा 10 की बोर्ड की परीक्षा में उत्तरकाशी के राहुल व्यास और 12वीं में पौड़ी गढ़वाल के आयुष ममगाई ने प्रदेश में टॉप किया।। राहुल व्यास श्री विश्वनाथ संस्कृत महाविद्यालय उत्तरकाशी के छात्र हैं। जबकि आयुष ममगाई ब्रिगेडियर विद्दाधर जुयाल संस्कृत विद्यालय भुवनेश्वरी सिद्धपीठ झोंजल, सितोनस्यूं पौड़ी गढ़वाल के छात्र हैं। वहीं दसवीं में श्री जयदयाल अग्रवार संस्कृत विद्याल श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल के सक्षम प्रसाद ने प्रदेश में दूसरा और दुर्गादत्त कपिलाश्रमी संस्कृत महाविद्याल हल्द्वानी नैनीताल के जगदीश चंद्र तिवारी ने तीसरा स्थान पाया। 12वीं में पंजाब सिंध क्षेत्र साधु महाविद्याल ऋषिकेश के दीक्षांत डंगवाल और श्री शिवनाथ संस्कृत महाविद्याल देहरादून की रिंकी बरिहा ने प्रदेश में दूसरा स्थान पाया। वहीं पंजाब सिंध क्षेत्र साधु महाविद्याल ऋषिकेश के नीरज बिजल्वाण और श्री शिवनाथ संस्कृत महाविद्याल के दिशु को तीसरा स्थान मिला। उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद में इस साल उत्तरमध्यमा (इंटर) में पंजीकृत 722 अभ्यर्थियों में से 92.52 प्रतिशत (668 छात्र) परीक्षार्थी सफल रहे। जबकि पूर्वमध्यमा (हाईस्कूल) में पंजीकृत 754 में से 89.22 प्रतिशत (671 छात्र) पास हुए।

पहली बार उत्तराखंड बोर्ड से पहले संस्कृत शिक्षा परिषद ने रिजल्ट किया घोषित
2023-24 बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित
उत्तरमध्यमा और पूर्व मध्यमा का परीक्षा परिणाम घोषित
कक्षा 12 की 722 पंजीकृत छात्रों में से 668 छात्र के पास
92.52 प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम
पिछले वर्ष की तुलना में 5.1% ज्यादा पास होने का रहा परिणाम
आयुष मंगाई ने किया 455 अंकों के साथ टॉप
10 वीं 754 छात्र में 2 छात्रों ने परीक्ष नही दी
671 छात्र हुए पास, 89.22 प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम
राहुल व्यास ने किया 10 वीं 88 प्रतिशत अंक लाकर टॉप
440 अंक लाकर राहुल व्यास ने किया टॉप
पिछले परीक्षा परिणाम की तुलना में 10 का परीक्षा परिमाण 0.36 प्रतिशत कम हुआ

चम्पावत जिले के देवीधुरा श्री वाराही देवी संस्कृत
महाविद्यालय के दो छात्रों ने पूर्वमध्यमा में टॉप टेन में जगह बनाई है। प्रदीप पचौली ने 84.80 प्रतिशत अंक के साथ प्रदेश में चौथा और दीपक रूवाली ने 81.20 प्रतिशत नंबरों के साथ दसवां स्थान हासिल किया है।