उत्तराखंड # मतदान ड्यूटी में लगे सुरक्षा कर्मियों व मतदान कर्मियों को मिलेगी एयर एंबुलेंस की सुविधा

उत्तराखंड में मतदान 14 फरवरी को होना है। शासन ने मतदान ड्यूटी में तैनात सुरक्षा कर्मियों एवं मतदान कर्मियों को आकस्मिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने व उन्हें मतदान केंद्रों से अस्पताल पहुंचाने के लिए एयर एंबुलेंस की सुविधा कराई जाएगी। शासन के उप सचिव मुकेश कुमार राय ने इस संबंध में महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को पत्र भेजकर अवगत कराया है कि एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए राज्यपाल ने सहर्ष स्वीकृति प्रदान कर दी है।


