चम्पावत जिले में धूमधाम से मनाई जाएगी उत्तराखंड ‘रजत जयंती’ 11 दिवसीय भव्य समारोह की रूपरेखा तय
सरदार पटेल जयंती पर आयोजित होंगे विशेष कार्यक्रम
चम्पावत। उत्तराखंड राज्य की 25वीं वर्षगांठ को ‘रजत जयंती’ के रूप में भव्यता के साथ मनाए जाने के संबंध में जनपद में 1 नवंबर से 11 नवंबर तक आयोजित होने वाले राज्य स्थापना दिवस समारोह को समयबद्ध एवं प्रभावी बनाने को लेकर जिलाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में विस्तृत कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई।
जिलाधिकारी ने बताया कि राज्य की रजत जयंती के उपलक्ष्य में यह 11 दिवसीय समारोह जनपद के शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मनाया जाएगा, जिसका उद्देश्य जनभागीदारी को अधिकतम करना है। समारोह का शुभारंभ 1 नवंबर को जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों व नगर निकायों में ‘स्वच्छता अभियान’ के साथ होगा। इसी दिन ‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत व्यापक पौधारोपण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, हस्तशिल्प एवं प्रमुख स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी, दुग्ध समितियों में उत्पादकों से संपर्क, वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल कार्यक्रम और पशु प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।
2 नवंबर को अंडर-17 फुटबॉल और सीनियर-जूनियर खिलाड़ियों की क्रॉस कंट्री दौड़ होगी। साथ ही चिकित्सा शिविर, गोट वैली प्रशिक्षण, गैर-संचारी रोग जन जागरूकता कार्यक्रम और ‘नशा मुक्त भारत’ पर शपथ का आयोजन किया जाएगा। 3 नवंबर को पशु स्वास्थ्य एवं रोग नियंत्रण टीकाकरण जागरूकता शिविर, रोजगार दिवसों का आयोजन (मनरेगा श्रमिक पंजीकरण), मातृ स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम, और राजकीय पॉलिटेक्निक लोहाघाट में ट्रैक एंड फील्ड (थ्रो, कूद, इंडोर इवेंट) का आयोजन किया जाएगा। इसी दिन जिला कार्यालय सभागार में राष्ट्रपति का अभिभाषण सुनने का भी कार्यक्रम होगा। 4 नवंबर को शिशु स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम, बूम घाट में गंगा आरती/दीप उत्सव कार्यक्रम, बैंक लिंकेज शिविर और स्वयं सहायता समूह को निधि (आरएफ/सीआईएफ) वितरण जैसे महत्वपूर्ण वित्तीय समावेशन कार्यक्रम आयोजित होंगे।
5 नवंबर को समस्त विकासखंडों में कृषक गोष्ठी तथा ‘लखपति दीदी’ का सम्मान/सफलता की कहानी कार्यक्रम आयोजित होगा। साथ ही निराश्रित पशुओं के लिए कृमिनाशक दवा वितरण हेतु पशु चिकित्सा कैंप का आयोजन सिमलटा, सिरमोली समितियों में किया जाएगा।
6 नवंबर 2025 को पोषण अभियान रैली, कौशल भारत के तहत कौशल विकास हेतु युवाओं का पंजीकरण, पैराग्लाइडिंग का आयोजन, और वेलनेस की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थलों पर वृद्ध योग शिविर का आयोजन किया जाएगा। 7 नवंबर को पुस्तक मेला/तकनीकी मेला, सतत आजीविका कृषि एवं महिला सशक्तिकरण पर सेमिनार, चंपावत मार्केट और लोहाघाट बस स्टेशन में उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम तथा माउंटेन बाइकिंग रैली का आयोजन किया जाएगा। 8 नवंबर को बहुउद्देशीय शिविर, ग्रामीण उद्यमी महिलाओं का सम्मान, रोजगार मेले का आयोजन, टीबी मुक्त ग्राम/न्याय पंचायत की घोषणा और सबसे महत्वपूर्ण राज्य आंदोलनकारी, पूर्व सैनिक एवं वीर नारियों का सम्मान कार्यक्रम (जिला सभागार में) आयोजित होगा। सड़क सुरक्षा पर ट्रैफिक जागरूकता रैली भी निकाली जाएगी।
9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के मुख्य अवसर पर गोरल चौड़ मैदान में वेलनेस पंजीकरण एवं योग शिविर, रक्तदान शिविरों का आयोजन, विभिन्न योजनाओं की घोषणा, पूर्ति कार्यक्रम एवं लोकार्पण/शिलान्यास किया जाएगा। साथ ही, उत्कृष्ट कार्य कर रहे स्वयं सहायता समूह/ग्राम संगठनों का सम्मान और स्कूली बच्चों द्वारा बैंड प्रस्तुतीकरण होगा। इस दिन ‘तंबाकू मुक्त भारत अभियान’ और ‘लिटिगेशन फ्री विलेज’ कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। 10 नवंबर को बायर सेलर मीट का आयोजन किया जाएगा, जबकि 11 नवंबर को फ्रंट लाइन वर्करों का सम्मान तथा मीडिया के माध्यम से कार्यक्रमों का प्रसारण किया जाएगा।
सरदार पटेल जयंती पर आयोजित होंगे विशेष कार्यक्रम
जिलाधिकारी ने बताया कि लोह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में भी विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिसमें मुख्य कार्यक्रम 31 अक्टूबर को आयोजित होंगे तथा 6 नवंबर को टनकपुर (शारदा घाट स्पोर्ट्स स्टेडियम) में, 7 नवंबर को लोहाघाट (कोलिडेक झील) में, तथा 8 नवंबर को चंपावत (पुलिस लाइन-छतार कलेक्ट्रेट) में प्रातः 7:00 बजे से पदयात्रा/एकता मार्च का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आयोजित होने वाले इन ऐतिहासिक कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो और सभी कार्य समयबद्ध एवं प्रभावी ढंग से सुनिश्चित किए जाएं। बैठक में दर्जाधारी मंत्री श्याम नारायण पांडेय, भाजपा जिला अध्यक्ष गोविंद सामंत, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, जिला महामंत्री मुकेश कलखुड़िया, जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष गौरव पांडेय, भाजपा नेता हिमेश कालखुड़िया, प्रकाश बोहरा, हरीश मिश्रा, सीडीओ डॉ. जीएस खाती, डीडीओ दिनेश सिंह दिगारी, पीडी विम्मी जोशी सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सहित अन्य उपस्थित रहे।

