उत्तराखण्डनवीनतम

उत्तराखंड : एई-जेई पेपर लीक के आरोपियों को रिमांड पर लेगी SIT, कई और चेहरे होंगे बेनकाब

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। पटवारी पेपर लीक मामले में जेल में बंद तीन आरोपियों को रिमांड पर लेने के बाद एसआईटी के हाथ कई सुराग लगे और कई और गिरफ्तारी हुई। अब सहायक अभियंता (एई) और अवर अभियंता (जेई) भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक प्रकरण में आरोपियों को रिमांड पर लेने की तैयारी चल रही है। उम्मीद है कि रिमांड पर लिए जाने के बाद कई और आरोपियों के नाम सामने आने तय हैं। पटवारी के बाद एई-जेई पेपर लीक का खुलासा हुआ था। दोनों पेपर लीक प्रकरण में अब तक 21 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। एई-जेई का पेपर जेल में बंद निलंबित अधिकारी संजीव चतुर्वेदी ने 28 लाख रुपये देकर दूसरे अनुभाग अधिकारी संजीव कुमार से लीक कराया था, जिसके बाद पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय धारीवाल, नितिन चौहान सुनील सैनी ने आगे अभ्यर्थियों को पेपर बेचने का काम किया था। एसआईटी संजीव कुमार, नितिन चौहान, सुनील सैनी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, जबकि संजय धारीवाल अभी तक हत्थे नहीं चढ़ पाया है। इसके अलावा संजय धारीवाल, अनुराग पांडेय, डेविड पर 25-25 हजार का इनाम भी घोषित किया जा चुका है। अब एसआईटी जेल में बंद अनुभाग अधिकारी संजीव कुमार, नितिन चौहान, सुनील सैनी को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेने की तैयारी में है। एसआईटी जल्द कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर रिमांड मांगेगी। एसआईटी प्रभारी रेखा यादव का कहना है कि जल्द आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।