उत्तराखण्डदेहरादूननवीनतम

उत्तराखंड एसटीएफ ने दबोचा नकली नोटों का सौदागर, कब्जे से 80 हजार रुपये के 500-500 के नकली नोट और नकली नोट बनाने की सामग्री बरामद

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखण्ड एसटीएफ ने नकली नोटों के एक सौदागर को थाना पटेलनगर क्षेत्र से गिरप्तार किया है। आरोपी के कब्जे से नकली नोट बनाने की सामग्री के साथ ही 80 हजार रुपये के 500-500 के नकली नोट एवं बिना कटिंग के अर्द्धनिर्मित 14000 रुपये मूल्य के 500-500 रूपये के नोट व अन्य सामग्री बरामद हुई है। आरोपी नकली नोटों के व्यापार के साथ जॉब दिलाने के लिये फर्जी कॉल सेन्टर भी संचालित करता था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा बताया गया कि उत्तराखण्ड एसटीएफ को विभिन्न सूत्रों से सूचना प्राप्त हो रही थी कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति देहरादून में नकली नोटों को छाप कर बाजार में असली के रूप में चला रहे है, जो त्यौहार होने के कारण अत्यधिक मात्रा में बाजार में खपत किये जा सकते हैं। इस सूचना पर एसटीएफ की एक टीम को सक्रिय कर मैनुवली सूचना एकत्रित की गयी तो जानकारी हुयी कि एक व्यक्ति जिसका नाम परमित है. आईएसबीटी के पास मूलचन्द एनक्लेव में रहता है जोकि नकली नोट अपने घर पर ही छापकर बाजार में असली के रूप में चला रहा है। जिस पर इस व्यक्ति को एसटीएफ टीम द्वारा चिन्हित किया गया और उसकी आवाजाही का पता लगाया गया। साथ ही एसटीएफ टीम द्वारा लगातार उसकी निगरानी रखी गयी।

निगरानी से यह भी पता चला कि यह व्यक्ति कैनाल रोड पर अपना रेस्टोरेन्ट चलाता है, जिसकी आड़ में इसके द्वारा बाजार में नकली नोटों की खपत की जा रही है। इस पर एसटीएफ की टीम द्वारा निगरानी रखते हुये शुक्रवार देर रात्रि में एक काले रंग की क्रेटा कार को चेक किया गया, जिसमें परमित कुमार पुत्र रणवीर सिंह नि० ग्गाम कुडी खरखोदा थाना खरखोदा, जिला मेरठ, यू०पी० हाल निवासी मूलचन्द एनक्लेव थाना पटेल नगर देहरादून को पकडा गया। उसकी तलाशी ली गई तो इस व्यक्ति के कब्जे से 500-500 रुपये की 02 गड्डी मिली, जिनको गिनने पर कुल 160 नोट 80,000 रुपये बरामद किये गये। पकडे गये अपराधी परमित के कब्जे से नकली नोट बनाने में प्रयुक्त किये जाने वाले लैपटॉप, प्रिन्टर, बिना कटिंग के अर्द्धनिर्मित 14000 रूपये मूल्य के 500-500 रूपये के नोट व अन्य सामग्री बरामद हुयी है। अभियुक्त के बारे में अन्य जानकारी की जा रही है।

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसका एक कैनाल रोड पर अन्नपूर्णा नाम का रेस्टोरेन्ट है, जहां से वह सामान आदि के नाम पर नकली नोटों को अपने ग्राहकों से बदल लेता है तथा बाजार से सामान क्रय करने में नकली नोटों को प्रयोग करता है। अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह अपने किराये के फ्लैट में प्रिन्टरकृ लैपटाप की सहायता से नकली नोट छापता है तथा उक्त नकली नोट छापकर अपने रेस्टारेन्ट में एवं बाजार से सामान खरीदने आदि में प्रयोग करता है और रेस्टोरेन्ट में हुये घाटे की पूर्ति तथा त्योहार को देखते हुये इसके द्वारा उक्त नकली नोट छापे गए है। इसके द्वारा यह भी बताया गया कि ज्यादा कमाई के लिये उसने एक कॉल सेन्टर MULTI TASK JOBS नाम से अपने फलैट में ही संचालित किया जा रहा था, जिसको यह अकेला चलाता है। जिसके लिये वकायदा विजिंटिंग कार्ड छपवाये गये थे तथा भिन्न भिन्न वेबसाईट से बेरोजगर युवक/युवतियों के फोन नम्बर देखकर उन्हे कॉल करके नौकरी लगाने का झाँसा देकर प्रत्येक से 1500 से 2000 रू0 की ठगी का कार्य किया जा रहा था । इस मामले में एसटीएफ द्वारा गहनता से जांच शुरू की जा रही है कि अब तक इस व्यक्ति द्वारा कितनी मात्रा में नकली नोटों की खपत की गयी है और किन किन लोगो के साथ ठगी की गयी है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम
परमित कुमार पुत्र रणवीर सिंह नि० ग्प्रम कुडी खरखोदा थाना खरखोदा, जिला मेरठ, यू०पी० हाल निवासी मूलचन्द एनक्लेव थाना पटेल नगर देहरादून।

बरामद माल का विवरण
1- भारतीय मुद्रा के रू0 500 के 160 नकली नोट धनराशी रू0 80 हजार ।
2-500 रू0 के 28 बिना कटिंग के नकली नोट रू0 14 हजार
3- वाहन केटा नम्बर यू०पी० 16 डीए 0927
4- मोबाइल फोन
5- रबड मोहर
6- विजिटिंग कार्ड,
7- लैपटाप व 01 प्रिन्टर
8- रिम कागज व कटिंग साम्रगी

आपराधिक इतिहास
1- अभियुक्त के विरूद्ध वर्ष 2022 में थाना सैक्टर 5 नोयडा उ०प्र० में 01 फर्जी कॉल सैन्टर चलाने का मुकदमा पंजीकृत पाया गया है बाकी जानकारी की जा रही है।

एसटीएफ टीम

  1. नि० एन०के० भटट्, 2. अ०उ०नि० हितेश कुमार, 3. हे०का० अनूप भाटी, 4. हे०का० कैलाश नयाल, 5. हे०का० अर्जुन रावत, 6. हे०का० विरेन्द्र नौटियाल, 7. हे०कां० संदेश यादव, 8. का० अनिल कुमार, 9. कां० देवेन्द्र कुमार, 10. कां० कादर ।