उत्तराखंड एसटीएफ ने साइबर ठगी करने वाले गिरोह के सरगना को दबोचा, एमपी से किया गिरफ्तार
उत्तराखंड STF और साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन ने भारत के विभिन्न कोनों में साइबर ठगी करने वाले गिरोह के सरगना को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार कर एक बहुत बड़े संगठित गिरोह को ध्वस्त करने का काम किया है। सीएम धामी के निर्देशों के क्रम में जनता से ठगी करने वाले साइबर अपराधियों पर सख्त कार्यवाही करने को लेकर पुलिस महानिदेशक द्वारा एसटीएफ व साइबर पुलिस को दिशा निर्देश दिए गए हैं।
वर्तमान में साइबर अपराधी आम जनता की गाढ़ी कमाई हड़पने के लिए अपराध के नये-नये तरीके अपनाकर धोखाधड़ी कर रहे हैं। इसी परिपेक्ष्य में ठगों द्वारा पर्यटन के नाम पर फर्जी साइट तैयार कर आम जनता से ई-मेल व दूरभाष व अन्य सोशल साईटों के माध्यम से सम्पर्क कर स्वयं को विभिन्न नामी-गिरामी कम्पनियों का एग्जूटिव बताते हुये अंतराष्ट्रीय करेन्सी में निवेश करने व कई गुना लाभ कमाने का लालच देने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी की जा रही है ।
इसी क्रम में एक प्रकरण साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन को प्राप्त हुआ। जिसमें शिकायतकर्ता राकेश जैन के साथ अज्ञात अभियुक्तों ने स्वंय को FOREX LIVE GOBAL नामक कम्पनी का एग्जूटिव बताते हुये कम्पनी द्वारा भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में अन्तराष्ट्रीय करेन्सी में व्यापार करने की बात कहकर शिकायतकर्ता को अन्तराष्ट्रीय मार्केट में करेन्सी में व्यापार करने व निवेश करने के नाम पर धोखाधड़ी से विभिन्न बैक खातों में 16,00,000 (सोलह लाख रुपये) की धनराशि प्राप्त करने सम्बन्धी शिकायत के आधार पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन देहरादून पर मु0अ0सं0 19/22 धारा 420 ,120 बी भादवि व 66(डी) आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया तथा विवेचना साइबर थाने के निरीक्षक महेश्वर पूर्वाल के सुपुर्द की गयी।
पुलिस टीम ने घटना में प्रयुक्त मोबाइल नम्बर तथा अभियुक्तों द्वारा शिकायतकर्ता से प्राप्त धनराशि की जानकारी प्राप्त की गयी तो प्रकाश में आया कि अभियुक्तों द्वारा शिकायतकर्ता से विदेशी करेन्सी में निवेश करने के नाम पर धोखाधड़ी की। मोबाइल नम्बर व खातों की जानकारी से अभियुक्तगणों का राज्य उत्तराखण्ड से काफी दूरस्थ मध्य प्रदेश से सम्बन्ध होना पाया गया जिसमें टीम को मध्य प्रदेश रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा अथक मेहनत एवं प्रयास से अभियुक्तों द्वारा वादी मुकदमा को जो खाता संख्या व मोबाइल नम्बर दिये थे व धोखाधडी से प्राप्त की गयी धनराशि फर्जी आईडी पर खोले गये बैक खातों में प्राप्त की गयी थी उक्त खातों के खाताधारक की जानकारी प्राप्त की गयी व उक्त खाते का खाताधारक के सम्बन्ध में साक्ष्य एकत्रित करते हुये अभियोग में सुरेन्द्र सिह उर्फ सन्नी पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम बाजखेडी पोस्ट अरनिया थाना जाबर जिला सिरोह मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों से घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन 04 एटीएम कार्ड 01 विभिन्न बैंको की पास बुक व चैक बुक व 01 चार पहिया वाहन BREZZA बरामद किये गए। पुलिस टीम में निरीक्षक महेश पूर्वाल, एसआई हिम्मत सिंह, हे0कानि प्रो0 मुकेश पाल, कांस्टेबल नितिन, सोहन बडोनी आदि शामिल रहे।
अपराध का तरीकाः अभियुक्तगणों द्वारा फर्जी साईट तैयार कर स्वयं को FOREX LIVE GOBAL का एग्जूटिव बताते हुये वादी मुकदमा को अन्तराष्ट्रीय करेन्सी मार्केट में धनराशि निवेश करने व मोटा मुनाफा कमाने की बात कहते हुये धोखाधड़ी की गयी तथा धोखाधड़ी से प्राप्त धनराशि को विभिन्न बैंक खातों में प्राप्त कर उक्त धनराशि का प्रयोग करते हैं। अभियुक्तगणों द्वारा उक्त कार्य हेतु फर्जी सिम आईडी कार्ड का प्रयोग कर अपराध कारित किया जाता है ।
प्रभारी एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड द्वारा जनता से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार के लोक लुभावने अवसरों/फर्जी साइट/धनराशि दोगुना करने व टिकट बुक करने वाले अंनजान अवसरों के प्रलोभन में न आयें। किसी भी प्रकार के ऑनलाइन टिकट को बुक कराने से पूर्व उक्त साइट का पूर्ण वैरीफिकेशन स्थानीय बैंक, सम्बन्धित कम्पनी आदि से भलीं भांति इसकी जांच पड़ताल अवश्य करा लें तथा गूगल से किसी भी कस्टमर केयर नम्बर सर्च न करें। कोई भी शक होने पर तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन को सम्पर्क करें। वित्तीय साइबर अपराध घटित होने पर तुरन्त 1930 नम्बर पर सम्पर्क करें।