जनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान के तहत एसपी पींचा ने शहीदों के परिजनों से की मुलाकात

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत/लोहाघाट। ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान के तहत एसपी देवेंद्र पींचा ने लोहाघाट क्षेत्र के शहीदों के परिजनों से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम पूछी।
शनिवार को एसपी ने थाना लोहाघाट क्षेत्र के शहीद पुलिस कर्मियों व अन्य शहीदों के परिजनों से भेंट कर कुशलक्षेम पूछी तथा सभी को आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान के बारे में जागरूक करने के साथ ही अभियान की बधाई दी। शहीदों के परिजनों को भेंट स्वरूप राष्ट्रीय ध्वज प्रदान किया।

इसके अलावा थाना टनकपुर व बनबसा क्षेत्र में सीओ अविनाश वर्मा के नेतृत्व में क्षेत्र में निवासरत शहीदों के परिजनों से मुलाकात कर उनसे कुशलक्षेम पूछी। सम्मान स्वरूप राष्ट्रीय ध्वज भेंट किया। कोतवाली पंचेश्वर क्षेत्र में कोतवाल इंद्रजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने क्षेत्र में रह रहे शहीदों के परिजनों से मुलाकात कर उनसे कुशलक्षेत्र पूछी तथा अभियान के बारे में जागरूक कर अभियान की बधाई दी तथा भेंट स्वरूप राष्ट्रीय ध्वज भेंट किया गया। चौकी बाराकोट क्षेत्र में चौकी प्रभारी हरीश प्रसाद ने बराकोट क्षेत्र के शहीदों के परिजनों से मुलाकात कर कुशलक्षेम पूछी और अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी।