उत्तराखंड # 10वीं के नतीजे आए बगैर छात्रों को कल से 11वीं में मिलेगा प्रवेश, शिक्षा निदेशक ने जारी किए निर्देश
उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं के छात्र-छात्राओं को रिजल्ट आए बिना कल से 11वीं कक्षा में प्रवेश मिलेगा। शिक्षा निदेशक आरके कुंवर की ओर से इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। निदेशक की ओर से कहा गया है कि छात्रों को औपबंधिक (प्रोविजनल) प्रवेश दिया जाएगा।
शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने जारी निर्देश में कहा कि 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 19 अप्रैल 2022 को समाप्त हो चुकी हैं। बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आने में अभी समय लगने की संभावना है। आम तौर पर इसके बाद ही कक्षा 11 में प्रवेश की कार्यवाही की जाती है। लेकिन शिक्षा मंत्री की ओर से अपेक्षा की गई है कि 10वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को परीक्षा परिणाम घोषित होने से पूर्व के समय का छात्रहित में सदुपयोग किया जा सके इसके लिए उन्हें 11वीं कक्षा में औपबंधिक प्रवेश कराते हुए पठन-पाठन शुरू किया जाए।
शिक्षा निदेशक की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि 10वीं की परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राओं को शैक्षिक सत्र 2022-23 में अनुबन्ध के आधार पर प्रवेश दिया जाए। निर्देश में कहा गया है कि यदि संबंधित छात्र-छात्राएं हाईस्कूल की परीक्षा पास कर लेती हैं तो उनका प्रवेश नियमित कर दिया जाएगा। जबकि फेल होने पर उनका 11वीं में औपबंधिक प्रवेश निरस्त कर दिया जाएगा।
शिक्षा निदेशक की ओर से कहा गया है कि छात्र-छात्राएं जिस स्कूल से हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए हैं, उस स्कूल के अलावा किसी अन्य स्कूल में प्रवेश लेना चाहेंगे तो मूल स्कूल के प्रधानाचार्य से हाईस्कूल की परिषदीय परीक्षा-2022 में शामिल होने का प्रमाण पत्र प्राप्त कर प्रस्तुत करना होगा। जिस आधार पर उसे दूसरे स्कूल में औपबंधिक प्रवेश दिया जा सकेगा। ऐसे छात्र-छात्राओं को हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में पास होने पर अंकपत्र सह प्रमाणपत्र एवं स्थानांतरण प्रमाण पत्र मूल विद्यालय से प्राप्त कर प्रस्तुत करना होगा। इसके बाद उनका प्रवेश नियमित किया जाएगा।
शिक्षा निदेशक ने कहा कि 11वीं कक्षा में औपबंधिक प्रवेश लेने के इच्छुक छात्र-छात्रा एवं उनके अभिभावक से प्रवेश लेते समय इस आशय का अनुबंध प्राप्त कर लिया जाए कि उस छात्र-छात्रा का प्रवेश हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा 2022 में उत्तीर्ण होने के बाद मान्य होगा। कक्षा 11 में औपबंधिक रूप से प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए अलग से अस्थायी प्रवेश पंजिका तैयार की जाएगी।