उधमसिंह नगरक्राइमनवीनतम

उत्तराखंड : शिक्षिका की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जला हुआ मिला शव, केयरटेकर से पूछताछ

Ad
ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर/ऊधमसिंह नगर। रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के कौशल्या कॉलोनी में रहने वाली एक 52 वर्षीय शिक्षिका की संदिग्ध परिस्थितियों में आग में झुलसने से मौत हो गई। वे किच्छा स्थित एक सरकारी स्कूल में अध्यापिका के पद पर तैनात थीं। उनकी मौत की घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस टीम द्वारा इस मामले की गंभीरता से जांच शुरू की जा रही है। मृतका मूल रूप से अल्मोड़ा जिले की रहने वाली थीं।

जानकारी के अनुसार, 52 वर्षीय शिक्षिका सुषमा पंत रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के कौशल्या कॉलोनी में स्थित अपने घर में अकेली रहती थीं। मूल रूप से अल्मोड़ा की रहने वालीं सुषमा पंत किच्छा के सिरोलीकलां प्राइमरी स्कूल में सहायक अध्यापिका थीं। वह यहां 2010 से तैनात थीं। उनके पिता जीबी पंत कृषि विवि पंतनगर से प्राध्यापक पद से सेवानिवृत्त हुए थे। कुछ समय पहले उनका निधन हो चुका है जबकि मां आवास विकास में रहती हैं। उत्तर प्रदेश निवासी अजय मिश्रा करीब 14-15 सालों से उनके साथ केयरटेकर के रूप में रहता था। साथ ही वह रुद्रपुर के दक्ष चौराहे पर होटल चलाता था। मंगलवार 28 अक्टूबर सुबह करीब सवा सात बजे अजय मिश्रा घर के मुख्य गेट को बाहर से ताला लगाकर अपने होटल चला गया। इस दौरान शिक्षिका सुषमा पंत घर के आंगन से पूजा के लिए गुलाब के फूल तोड़ रही थीं।

Ad


उसके बाद दोपहर के समय जब अजय मिश्रा वापस घर लौटा, तो उसने देखा कि घर का दरवाज़ा अंदर से बंद है। जब उसने दरवाज़ा धक्का देकर खोला, तो घर के अंदर सुषमा पंत का शव आग से पूरी तरह जला हुआ था। शिक्षिका के शव को देखकर उसने शोर मचाया, जिसके बाद सोसायटी के लोग भागते हुए मौके पर पहुंचे। सोसायटी के अध्यक्ष सुरेंद्र गंगवार ने तत्काल इस मामले की सूचना पुलिस को दी। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


स्थानीय लोगों ने इस मामले में केयरटेकर अजय मिश्रा पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि अजय मिश्रा ने ही सुषमा पंत को जलाकर हत्या की है। वहीं, पुलिस ने बताया कि यह मामला पूरी तरह संदिग्ध है और अभी किसी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगी। पुलिस ने अनुसार कौशल्या कॉलोनी फेस 2 में रहने वाली 52 वर्षीय शिक्षिका सुषमा पंत अल्मोड़ा जिले की मूल निवासी थीं। वर्तमान में वे किच्छा स्थित एक सरकारी स्कूल में अध्यापिका के पद पर तैनात थीं। उनकी मृत्यु की खबर के बाद उनके पूरे विद्यालय परिसर में शोक का माहौल छा गया है।

उधम सिंह नगर जिले के एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने इस मामले में कहा है कि प्रारंभिक जांच में यह घटना संदिग्ध लग रही है। पुलिस टीम द्वारा मृतका के केयरटेकर अजय मिश्रा से विस्तृत पूछताछ की जा रही है। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट आने के बाद ही पता लग पाएगा कि यह हत्या का मामला है या आत्महत्या का मामला है।