उत्तराखण्डउधमसिंह नगर

उत्तराखंड : शासन ने इस महिला अधिकारी को किया बर्खास्त, फर्जी जाति प्रमाण पत्र के सहारे पाई थी नौकरी

ख़बर शेयर करें -

शासन ने उधमसिंह नगर जनपद के जसपुर की बाल विकास परियोजना अधिकारी लक्ष्मी टम्टा को बर्खास्त करने के आदेश जारी किए हैं। आरोप है की लक्ष्मी टम्टा ने अनुसूचित जाति के फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी पाई थी। विभिन्न स्तरों से हुई जांच के आधार में हुई थी आरोपों की पुष्टि। 1988 में फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर पाई थी नौकरी। बताया जाता है कि लक्ष्मी टम्टा विवाह से पूर्व जाति से पंत थीं। पति की जाति टम्टा के आधार पर बनाया था दूसरा जाति प्रमाण पत्र। लक्ष्मी टम्टा के खिलाफ अब रिपोर्ट दर्ज कराई जा सकती है। साथ ही रिकबरी भी होगी। निदेशक हरि चंद सेमवाल ने जारी किया बर्खास्तगी का आदेश। मामला हाईकोर्ट में भी गया था, जिसके बाद लिया गया फैसला।