उत्तराखण्डचमोलीनवीनतम

उत्तराखंड : चौखम्भा ट्रैक पर फंसीं दो विदेशी पर्वतारोहियों को सुरक्षित निकाला गया

ख़बर शेयर करें -

चमोली (उत्तराखंड)। चौखम्भा पर्वत की ट्रैकिंग पर फंसे दो विदेशी पर्वतारोहियों को सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया है। गत 03 अक्टूबर की शाम 6.00 बजे इंडियन माउंटेनियरिंग फाउंडेशन (आईएमएफ) की तरफ से जिला प्रशासन चमोली को दूरभाष पर सूचना मिली कि चौखम्भा पर्वत के ट्रैक मार्ग पर 6015 मीटर की ऊंचाई पर दो विदेशी ट्रैकर्स फंस गए है। जिसमें ब्रिटिश नागरिक फायजाने (उम्र 27) और मिचेल थेरेसा (उम्र 23) Ms.Michelle Theresa Dvorak (USA) और Ms.Fav Jane Manners (UK) शामिल थीं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर जिला प्रशासन चमोली द्वारा 03 अक्टूबर की रात्रि को ही भारतीय वायुसेना और राज्य आपदा प्रबंधन सचिव से समन्वय करते हुए रेस्क्यू के लिए अनुरोध किया। अगले दिन 04 अक्टूबर को वायुसेना ने दो हेलीकॉप्टर की माध्यम से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। लेकिन उपलब्ध कोऑर्डिनेट पर दोनों विदेशी ट्रैकर्स नहीं मिले।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश दिए कि रेस्क्यू ऑपरेशन में किसी भी संसाधन की कमी न रहे। फंसे हुए पर्वतारोहियों को सकुशल निकालने के लिए सभी प्रयास किए जाए। राज्य आपदा प्रबंधन सचिव ने वायु सेना, आर्मी, एसडीआरएफ, जिलाधिकारी चमोली और संबंधित सभी संस्थानों के साथ तत्काल आपातकालीन बैठक की और सबके समन्वय से रेस्क्यू के लिए ठोस रणनीति बनाई गई और चौखम्भा पर्वत की ट्रैकिंग कर रही एक फ्रेंच टीम से संपर्क किया गया। फ्रेंच टीम द्वारा दोनों फंसे हुए दोनों ट्रैकर्स को लोकेट करने पर उनसे फंसे हुए पर्यटकों के लोकेशन के कोऑर्डिनेट प्राप्त किए गए।

इसके बाद एसडीआरएफ, वायुसेना और नेहरू पर्वतारोहण संस्थान उत्तरकाशी की संयुक्त टीम को आर्मी हेलीपैड जोशीमठ लाकर रेस्क्यू स्थल के लिए रवाना किया गया। एनडीएमए द्वारा इस पूरे सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉनिटरिंग की जा रही थी। सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन, जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी और जिला आपदा प्रबंधन लगातार आपस में समन्वय बनाते हुए रेस्क्यू अभियान को सकुशल पूरा करने में जुटे थे। आज सुबह दोनों फंसे हुए विदेशी ट्रैकर्स को सकुशल रेस्क्यू कर आर्मी हेलीपैड जोशीमठ लाया गया। दोनों ट्रैकर्स थके हुए हैं, लेकिन स्वस्थ हैं। इस संबंध में मिनिस्ट्री ऑफ इंटरनल अफेयर्स से संपर्क कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

मालूम हो कि बीते दिन महिला पर्वतारोहियों की खोजबीन के लिए सेना के हेलीकॉप्टर से एसडीआरएफ के चार जवानों को चौखंबा बेस कैंप पर उतारा गया था। जहां खोजबीन के दौरान एसडीआरएफ की टीम को पर्वतारोहियों का टेंट और स्लीपिंग बैग मिला था। शुक्रवार एवं शनिवार को भी सर्च अभियान लगातार जारी रहा। वहीं देर रात एसडीआरएफ ने उनको सेटेलाइट के माध्यम से संपर्क किया तो दोनों के सुरक्षित रहने की जानकारी मिली। जिसके बाद उन्हें आज रेस्क्यू कर लिया गया।