उधमसिंह नगरक्राइमनवीनतम

उत्तराखंड : बस में महिला अधिवक्ता को छेड़ते रहे दो युवक, चालक-परिचालक से लेकर यात्रियों ने नहीं किया विरोध

ख़बर शेयर करें -

ऊधम सिंह नगर जिले के सितारगंज में शनिवार को सिविल कोर्ट से अपना कार्य निपटाकर सुनवाई के लिए किच्छा कोर्ट जा रही महिला अधिवक्ता से चलती बस में दो युवकों ने छेड़छाड़ की। इस दौरान चालक-परिचालक समेत बस में सवार यात्रियों ने इसका विरोध नहीं किया। दोनों आरोपी सिसैया से बस में चढ़े थे। अधिवक्ता की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों बरेली के बहेड़ी निवासी नौशाद और हल्द्वानी निवासी यासीन के विरुद्ध केस दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया।

एक वार्ड निवासी महिला अधिवक्ता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि बीते शनिवार को वह सितारगंज सिविल कोर्ट से अपना काम निपटाकर अन्य सुनवाई के लिए करीब पौने दो बजे निजी बस से किच्छा कोर्ट जा रही थीं। बस में भीड़ होने के कारण वह पीछे की सीट पर बैठीं। तभी रास्ते में ग्राम सिसैया से दो युवक बस में चढ़े और उसकी बराबर वाली सीट पर बैठ गए। आरोप है कि थोड़ी देर बाद दोनों ने महिला अधिवक्ता से बदतमीजी करते हुए अश्लील इशारा किया। विरोध जताने पर दोनों आरोपी महिला अधिवक्ता से गाली-गलौज करने लगे। इतने में, उनका स्टॉप कटंगरी आ गया तो आरोपियों ने बस को रोकने का इशारा करते हुए महिला अधिवक्ता को धमकी देते हुए उसका दुपट्टा खींचकर भाग निकले।

दरोगा बबीता ने बताया कि पीड़ित महिला अधिवक्ता की शिकायत पर बहेड़ी (यूपी) निवासी नौशाद पुत्र फिरोज और हल्द्वानी निवासी यासीन पुत्र शकील को हिरासत में लिया है। कोतवाल भूपेंद्र सिंह बृजवाल ने बताया कि महिला अधिवक्ता के बयान दर्ज किए गए हैं। दोनों आरोपियों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की जा रही है।

कंडक्टर सहित किसी भी यात्री ने नहीं की मदद
पीड़ित महिला अधिवक्ता ने बताया कि बदतमीजी और छेड़छाड़ के दौरान उन्होंने बस कंडक्टर सहित अन्य सवार यात्रियों से मदद मांगी, लेकिन किसी ने भी उनकी मदद नहीं की। बताया जा रहा है कि बस कंडक्टर आरोपियों को पहले से ही जानता था। आरोपी रोजाना ग्राम सिसैया से कटंगरी तक बस में सफर करते थे।

आरोपियों की पैरवी नहीं करेंगे अधिवक्ता
महिला अधिवक्ता के साथ हुई छेड़छाड़ के मामले में अधिवक्ताओं में आक्रोश है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दयानंद सिंह ने अपने सभी अधिवक्ता साथियों से दोनों आरोपियों की पैरवी न करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बार काउंसिल को घटना की जानकारी दी जाएगी। साथ ही, मंगलवार को बार एसोसिएशन की बैठककर मामले को लेकर आगे की रणनीति तय की जाएगी। उन्होंने पुलिस से आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने की भी मांग की।

प्राइवेट बसों में लगाया जाए सीसीटीवी
सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटना आए दिन सामने आती है। ऐसे में महिलाओं को सुरक्षित माहौल देने के लिए बसों और स्टॉपेज पर सीसीटीवी लगाए जाने चाहिए। इससे महिलाएं खुद को बस में अकेले सफर करने में सुरक्षित महसूस करेंगी। साथ ही, उन्हें किन्हीं तरह की अनहोनी से बचने में भी मदद मिलेगी।

Ad