उत्तराखंड # फर्जी स्टार लगी यूनिफार्म पहन लेफ्टिनेंट बन करता था ठगी, एसटीएफ ने धर दबोचा
स्पेशल टास्क फोर्स ने खुद को आर्मी का लेफ्टिनेंट बताने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह के हवाले से आ रही खबरों के अनुसार आरोपी ने फर्जी स्टार लगी यूनिफार्म भी पहनी हुई थी। आरोपित की पहचान सचिन अवस्थी के रूप में हुई है। जांच में सामने आया है कि आरोपित ने आर्मी का लेफ्टिनेंट बनकर काफी लोगों को नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी को अंजाम दिया है। आरोपित सचिन अवस्थी के घर से तलाशी के दौरान लैपटाप में ऐसे दस्तावेज मिले हैं, जो फर्जी नौकरी देने से संबंधित हैं। साथ ही आर्मी की यूनिफार्म, आर्मी का आइकार्ड समेत अन्य उपकरण भी बरामद हुए हैं। एसटीएफ आरोपित से पूछताछ कर रही है।