उत्तराखण्डनवीनतम

उत्तराखंड : समाज कल्याण और सहकारिता विभाग के दो अफसरों के खिलाफ होगी विजिलेंस जांच

ख़बर शेयर करें -

देहरादून । समाज कल्याण और सहकारिता विभाग के दो रिटायर अफसरों के खिलाफ सरकार ने विजिलेंस जांच कराने का फैसला लिया है। सतर्कता अनुभाग ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अनुमोदन के बाद शुक्रवार को जांच के आदेश कर दिए हैं।

बीते दिनों मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में राज्य सतर्कता समिति की बैठक हुई थी। सूत्रों के मुताबिक बैठक में समाज कल्याण, सहकारिता, ऊर्जा और जल निगम के पांच अफसरों के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति की शिकायतें मिली थीं। इनमें दो रिटायर हो चुके हैं। बैठक में दोनों रिटायर अफसरों के विरुद्ध विजिलेंस जांच की सिफारिश की गई, जबकि अन्य तीन पर फैसला होना बाकी है। सूत्रों के अनुसार सीएम ने समाज कल्याण विभाग से उप निदेशक रैंक से रिटायर अनुराग शंखधर और यूएसनगर में सहकारी बैंक की बरा शाखा के शाखा प्रबंधक राकेश झझरिया के खिलाफ विजिलेंस जांच को मंजूरी दे दी है। सतर्कता अनुभाग ने निदेशक विजिलेंस को इनकी खुली जांच करने के आदेश कर दिए हैं। बताया जाता है कि शंखधर के खिलाफ पूर्व में भी कई जांचें चल रही हैं। उन पर समाज कल्याण छात्रवृत्ति के साथ अन्य कई अनियमितताएं करने के आरोप हैं। वहीं सहकारी बैंक के पूर्व प्रबंधक पर गड़बड़ी के आरोप हैं। जल निगम के एक वरिष्ठ इंजीनियर के विरुद्ध भी शिकायतें मिली हैं।