उत्तराखण्डनवीनतममौसम

Uttarakhand weather update : उत्तराखंड इन जिलों में भारी बारिश की संभावना, अलर्ट जारी

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड में इन दिनों मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। पहाड़ों और मैदानों में रुक-रुक कर बारिश का दौर तो उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी है, जिससे तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत और नैनीताल जिले के अनेक स्थानों में साथ ही उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पौड़ी और उधम सिंह नगर जनपद में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने राज्य के नैनीताल, बागेश्वर, चमोली और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। राज्य के कमाऊं मंडल के पर्वतीय जनपदों तथा गढ़वाल क्षेत्र के उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जनपदों में कहीं-कहीं गरज व चमक के साथ बारिश हो सकती है।

वहीं तेज झोंकेदार हवाएं (40-50 किमी/घंटा) चलने की संभावना है। राज्य के शेष जनपदों में कहीं-कहीं गरज व आकाशीय बिजली चमकने के साथ बारिश का अंदेशा जताया गया है। तेज झोंकेदार हवाएं (40-50 किमी/घंटा) चलने की संभावना है। जिसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। राजधानी देहरादून में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। कुछ क्षेत्रों में गरज वाले बादल विकसित होने के साथ बारिश हो सकती है। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमशः 36°C व 26°C के लगभग रहने की संभावना है।

Ad