उत्तराखण्डनवीनतमहरिद्वार

उत्तराखंड : हाथी राजा कहां चले, कोर्ट और कलेक्ट्रेट की ओर….

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के जनपद हरिद्वार में बुधवार को एक हाथी जंगल से निकलकर कोर्ट और कलेक्ट्रेट परिसर में आ गया। हाथी को वहां देख लोग आस-पास के लोगों में हड़कंप मच गया। हाथी ने इस दौरान जमकर उत्पात मचाया। साथ ही एक गेट और दीवार भी तोड़ दी। बाद में लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। वनकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर फायरिंग की और हाथी को वहां से जंगल में भगाया। उधर, पथरी क्षेत्र के मिस्सरपुर में भी गजराज का जोड़ा एक गली में आ गया। इस दौरान दोनों हाथी कॉलोनी में घूमते हुए वापस जंगल में लौट गए। गनीमत रही कि रात होने के कारण वहां लोगों की आवाजाही नहीं थी, वरना हादसा हो सकता है।

विस्तार : उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में अक्सर जंगली जानवरों का आतंक देखने को मिलता है। बुधवार को भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला। शहर में उस समय हड़कंप मच गया, जब जंगल से निकलकर एक हाथी हरिद्वार के रिहायशी इलाके में आ पहुंचा। हाथी हरिद्वार के कलेक्ट्रेट कोर्ट परिसर तक पहुंच गया था। हाथी जिलाधिकारी कार्यालय से होता हुआ कोर्ट के मुख्य गेट पर पहुंच गया था। कोर्ट का मुख्य गेट बंद था, जिसे हाथी ने टक्कर मारकर खोल दिया था। शीतकालीन अवकाश के कारण कोर्ट की छुट्टियां चल रही हैं, जिस वजह से वहां कम लोग थे, इस वजह से माहौल थोड़ा शांत रहा। हालांकि हाथी को देखने के लिए आसपास के लोग बड़ी संख्या में कोर्ट परिसर में पहुंचे गए थे, जिन्होंने हाथी को अपने मोबाइल में कैद किया। वहीं मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और हाथियों को जंगल की तरफ भगाया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वन क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र नेगी ने बताया है कि कंज्यूमर कोर्ट के पास हाथी आने की सूचना मिली थी। मौके पर टीम को भेजा गया है। कुछ समय बाद हाथी वापस जंगल मेंलौट गया था।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड