उत्तराखण्डनवीनतमहादसा

उत्तराखंड: यूट्यूबर की तेज रफ्तार केटीएम ऑल्टो से टकराई, गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला श्रीनगर शहर से लगते हुए चौरास क्षेत्र का है। चौरास क्षेत्र में दो दिनो में दो घटनायें हुईं और तेज रफ्तार के कारण चौरास क्षेत्र में पांच लोग घायल हो गये।

टिहरी जनपद के चौरास क्षेत्र में पिछले दो दिन में दो भीषण सड़क हादसे हुए। जिसमे पांच लोग बुरी तरह से घायल हो गये। इन सभी लोगों का उपचार के लिए बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती करवाया गया है। इन पांचों लोगों में एक यूट्यूबर भी शामिल है। यूट्यूबर युवक तेज रफ्तार के कारण सामने से आ रही ऑल्टो कार से जा टकराया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने यूट्यूबर को बेस अस्पताल पहुंचाया। जहां यूट्यूबर युवक की हालत गंभीर हो गई। जिसके बाद उसे हायर सेंटर देहरादून के लिए रेफर कर दिया गया है। यूट्यूबर युवक का नाम अंशुल अग्रवाल बताया जा रहा है और वह कर्णप्रयाग का रहने वाला है।

इससे पहले शनिवार देर शाम ऑल्टो और यूटिलिटी की डंगवाल गदेरे में भीषण टक्कर हो गयी। जिसके चलते ऑल्टो में सवार चार लोग बुरी तरह घायल हो गए। घायल सोहन सिंह, भरत नेगी, गजेंद्र, प्रेम सिंह को स्थानीय लोगों की मदद से बेस अस्पताल में भर्ती करवाया गया। चारों लोग जोशीमठ से श्रीनगर आये हुए थे, तभी वे हादसे का शिकार हो गये। कीर्तिनगर कोतवाली की चौरास चौकी प्रभारी यशवंत खत्री ने बताया आज एक तेज रफ्तार केटीएम बाइक सामने से आ रही ऑल्टो से टकरा गई। जिसमें एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया। उन्होंने बताया युवक का नाम अंशुल अग्रवाल, जो यूट्यूबर है।

Ad