बरेली में 13 से 15 जनवरी तक होगा उत्तरायणी मेला, बिखरेगी उत्तराखंड की सांस्कृतिक छटा
सीएम धामी करेंगे शुभारंभ, यूपी के उप मुख्यमंत्री समेत कई दिग्गज करेंगे शिरकत
चम्पावत/बरेली। उत्तरायणी जन कल्याण समिति बरेली की ओर से 30वां उत्तरायणी मेला 13, 14 व 15 जनवरी 2026 को बरेली क्लब मैदान पर आयोजित किया जाएगा। अध्यक्ष अमित पंत, महामंत्री मनोज पांडेय व कोषाध्यक्ष कमलेश बिष्ट के नेतृत्व में तैयारियां जोरों पर हैं। आयोजन में लोगों को आमंत्रित करने के लिए समिति के सदस्य चम्पावत जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी को महोत्सव का निमंत्रण पत्र भेंट किया।
इस दौरान मीडिया प्रभारी रमेश चंद्र शर्मा ने बताया कि समिति के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का भरपूर सहयोग मिल रहा है। मेले का शुभारंभ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। दूसरे दिन केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा पहुंचेंगे, वहीं उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार व लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल समेत कई प्रबुद्धजन मेले में शिरकत करेंगे। सभी ने अपनी सहमति दे दी है।

कहा कि मेला उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर का जीवंत प्रतीक बनेगा, जहां लोकनृत्य, भजन संध्या, पर्वतीय लोककथाएं व लघु उद्योगों को मंच मिलेगा। लगभग 150 स्टालों पर पहाड़ी उत्पादों का प्रचार होगा, नए कलाकार चमकेंगे। समिति के रमेश शर्मा, भुवन पांडेय, तारा दत्त जोशी, मुकुल भट्ट, रमेश्वर पांडेय, चंदन नेगी, पूरन दानु व विनोद जोशी आदि सक्रिय हैं। बताया कि वर्षभर कल्याण कार्यसमिति केवल मेला ही नहीं आयोजित करती, बल्कि छात्र-छात्राओं का प्रतिभा सम्मान, गरीबों की आर्थिक मदद, युवाओं व शहीदों का सम्मान जैसे कार्यक्रम चलाती रहती है। इस दफा पहली बार उत्तराखंड के कृषक ऑर्गेनिक रानीखेत से संजीव बिष्ट प्रायोजक हैं। रमेश शर्मा की अगुवाई में भुवन पांडेय व तारा दत्त जोशी की टीम लोहाघाट, चम्पावत, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, रानीखेत व हल्द्वानी पहुंची, जहां प्रबुद्धजनों को निमंत्रित किया। समिति ने सभी सहयोगियों का आभार जताया।

