चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : निकाय चुनाव को लेकर वार्डों का आरक्षण तय, नौ में से पांच वार्ड रखे गए अनारक्षित

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। चम्पावत नगर पालिका के अंतर्गत विभिन्न वार्डों में आरक्षण की सूची जारी हो गई है। नागनाथ वार्ड को अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित किया गया है। वहीं बालेश्वर वार्ड को अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए, तल्ली मादली व मल्ली मादली की सीट महिला के लिए आरक्षित की गई है। भैरवा, कनलगांव, जूप, छतार व गोरलचौड़ वार्ड को अनारक्षित रखा गया है। इसी के साथ ही चम्पावत नगर पालिका के अंतर्गत 9 वार्डों में आरक्षण की स्थिति स्पष्ट हो गई है। विज्ञप्ति प्रकाशन की अंतिम तिथि से सात दिवस के अंतर्गत नगर पालिका कार्यालय परिषद में आपत्ति लिखित रूप में प्रस्तुत की जा सकती है।

Ad
Oplus_0
Oplus_0

लोहाघाट में सात में से चार वार्ड किए गए अनारक्षित

Ad Ad Ad Ad