उत्तराखण्डनवीनतमराजनीति

उत्तराखंड # केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निशाने पर रहे पूर्व सीएम हरीश रावत, घस्यारी योजना का किया शुभारंभ, सीएम धामी की तारीफ

ख़बर शेयर करें -

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को लखनऊ से देहरादून पहुंचे। यहां उन्होंने बन्नू स्कूल रेसकोर्स पहुंचकर वह सहकारिता विभाग की ओर से आयोजित मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना की लॉंचिंग की। कार्यक्रम में अमित शाह ने महिला समूहों को चारा किट देकर मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना शुरू की। साथ ही राज्य की 670 बहुद्देश्यीय सहकारी समितियों के कंप्यूटराइजेशन का उद्घाटन करने के साथ ही सहकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं की शुरुआत की। उन्होंने सहकार से समृद्धि पत्रिका का लोकार्पण भी किया। इस मौके पर उन्होंने सीएम और सहकारिता मंत्री दोनों की तारीफ की। कांग्रेस पर जमकर हमला करते हुए पूर्व सीएम हरीश रावत को निशाना बनाया, लेकिन केंद्र की तरफ से उत्तराखंड के लिए कोई नई घोषणा नहीं की।
उन्होंने केंद्र की मदद से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का उल्लेख किया। बताया कि पांच साल के भीतर 85 हजार करोड़ की योजनाओं का प्रोजेक्ट उत्तराखंड में चलाए जा रहे हैं। मैने हिसाब दे दिया। अब कांग्रेस ने दस साल के भीतर क्या किया, इसका जवाब जनता को देना होगा। उन्होंने कहा कि मैं वादा करके जाता हूं कि एक मौका दे दीजिए, हर घर में खुशहाली पहुंचाने का काम हम करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा का साथ दीजिए, मोदी का विश्वास कीजिए। कोई गलत फैसला न करें। अमित शाह ने कहा कि इस वीर भूमि की रचना करने का काम अटल बिहारी वाजपेयी जी ने किया। कितने शहीद हो गए, राज्य की मांग को लेकर। भाजपा भी यहां के युवाओं की इस मांग को लेकर संघर्ष करती रही। ये मत भूल जाना कि गोली किसने चलाई। आज भी कहना चाहता हूं, उत्तराखंड में जो कुछ भी काम बच गया है, पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में इसे समाप्त करने के लिए भाजपा कटिबद्ध है। इसके लिए भाजपा कभी पीछे नहीं हटेगी। इस मौके पर उन्होंने मंत्री धन सिंह रावत की जमकर तारीफ की। कहा कि सहकारिता में जैसा मॉडल उन्होंने बनाया है, उसे पूरे देश को लागू करना चाहिए।


कांग्रेस पर भी हमला करते हुए उन्होंने कहा कि जब भी चुनावी सीजन आता है तो वे भी मैकअप करना शुरू करने लगते हैं। पूरे कपड़े सिला देते हैं। पांच साल कहां थे, पता नहीं। कोरोना आया पता नहीं। अब चुनाव आया तो धरना प्रदर्शन करने लगे। हरीश रावत का नाम लेकर कहा कि अपना कार्यकाल याद रखिये। डेनिस शराब का जवाब जनता को देना चाहिए। गरीब कल्याण के लिए क्या किया। इसका जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि रावतजी को चैलेंज देना चाहता हूं कि जो घोषणा पत्र बनाया था उस पर चर्चा कर लो। हो जाए चौराहे पर दो दो हाथ। कांग्रेस ने कभी भी लोक कल्याण का काम नहीं किया। उन्होंने कहा कि बड़े बड़े सवाल धामी पर उठाते हैं, पहले रावत साहब अपना स्टिंग आपरेशन देख लो।
उन्होंने कहा कि आपदा में मैने दौरा किया तो मैं आश्चर्यचकित हो गया कि यहां कुछ करने के लिए मेरे लिए कुछ बचा ही नहीं। सीएम और मुख्य सचिव पहले ही हर जगह का दौरा कर चुके थे। उन्हें हर प्वाइंट के बारे में पता था। उन्होंने पिछले कार्यों को गिनवाया। ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन सहित अन्य योजनाओं के लिए दिए गए धन का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि हमने पांच साल के भीतर उत्तराखंड में 85 हजार करोड़ रुपये विभिन्न योजनाओं के लिए दिए। अब कांग्रेस भी अपने पिछले दस साल का हिसाब दे दो। उन्होंने कहा कि कांग्रेस वाले जवाब दें कि उन्होंने 70 साल में क्या किया। हमने उज्जवला योजना में गरीब महिलाओं को गैस सिलेंडर दिया। लोगों के बैंक अकाउंट खोले। आपने मोदीजी को प्रधानमंत्री बनाया और उन्होंने एक ही झटके में वन रेंक वन पेंशन देने का काम कर दिया।

सीएम ने जताया आभार, गिनाई उपलब्धियां
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में गृहमंत्री अमित शाह का आभार जताया। उन्होंने कहा कि शाह आपदा के दौरान राहत-बचाव कार्यक्रम का जायजा लेने के लिए रात डेढ़ बजे उत्तराखंड पहुंचे। उन्होंने पूरे दिन राज्य का भ्रमण किया। इसके लिए उत्तराखंडवासियों की ओर से आपका धन्यवाद। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री ने हमेशा ही उत्तराखंड की चिंता की है। साथ ही उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई। बताया कि हमने अक्टूबर माह में ही कोरोना वैक्सीनेशन की पहली डोज देने का काम पूरा कर लिया। उन्होंने कहा कि हमने रोजगार की दिशा में कार्य किया। जो शिलान्यास किया, उसका लोपार्पण किया। जितनी घोषणाएं की उनके शासनादेश जारी किए। 24 हजार रिक्त पदों की भर्ती का फैसला लिया था। दस हजार से ज्यादा आवेदन निकाल लिए हैं। ग्राम प्रधानों का मानदेय डेढ़ हजार के बढ़ाकर साढ़े तीन हजार रुपये किया। युवाओं के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में ओपन जिम खोला जाएगा। इस मौके पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने भी विचार रखे।

जानिए क्या है घसियारी योजना
घसियारी योजना के तहत पशुपालकों को पशुआहार (साइलेज) के 25 से 30 किलो के वैक्यूम पैक्ड बैग उपलब्ध कराए जाएंगे। इससे दुधारू पशुओं के स्वास्थ्य में सुधार के साथ ही दुग्ध उत्पादन में 15 से 20 फीसद तक वृद्धि होगी। इस योजना के लागू होने से पशुओं के लिए चारा जुटाने के लिए महिलाओं के सिर से बोझ कम होगा और उनके समय और श्रम की बचत होगी।