नागार्जुन धाम वेलफेयर ट्रस्ट सल्टा की ओर से आयोजित की गईं विभिन्न प्रतियोगिताएं, प्रकाश सामंत ने जीती मैराथन दौड़
चम्पावत। लोहाघाट ब्लाक के मडल क्षेत्र में नागार्जुन धाम वेलफेयर ट्रस्ट सल्टा की ओर से स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर मैराथन दौड़, सामान्य ज्ञान व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पीताम्बर पांडेय के दिशानिर्देशन में आयोजित प्रतियोगिता में क्षेत्र की बगोटी, लेटी, मजपीपल, मडलक, गुरेली व सेलपेड़ू ग्राम पंचायतों के लोगों, युवाओं व छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के शुभारंभ से पहले ग्राम सल्टा के शहीद शीशराम पांडे व बगोटी के शहीद हरि सिंह पुजारी को नमन करते हुए उनके बलिदानों को याद किया गया। कार्यक्रम में शीशराम पांडे की वीरांगना गोविंदी देवी भी उपस्थित रहीं। मैराथन दौड़ में अध्यापक कमल राय ने अपने पुत्र मयंक राय के साथ प्रतिभाग किया। मैराथन दौड़ में प्रकाश सिंह सामंत प्रथम, दीपक पंचोली द्वितीय व दीवान सिंह सामंत तृतीय स्थान में रहे। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कमल सिंह धोनी, द्वितीय दिनेश चंद्र व तृतीय स्थान योगेश पांडे ने प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता बालिका वर्ग में हेमा सामंत प्रथम, ममता धोनी द्वितीय व स्नेहा पांडे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आरती विश्वकर्मा तथा रजनी पांडे को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। मैराथन में सुरेश सिंह, कमल जोशी, सूरज सिंह, सुभाष सोनी, प्रकाश रावत, अमित, गोविंद, दयाल चंद समेत 32 लोगों ने प्रतिभाग किया। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में 42 बच्चों ने भाग लिया। आयोजन में लोहाघाट विधायक प्रतिनिधि महेंद्र ढेक, जिला पंचायत उपाध्यक्ष ललित कुंवर, डॉ. अजय रस्तोगी व फार्मासिस्ट अवस्थी जी आदि उपस्थित रहे। नागार्जुन धाम वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष पीताम्बर पांडे, उपाध्यक्ष मोहन चंद्र पांडे ने अतिथियों का स्वागत किया। साथ ही उन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट किए। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन खष्टी वल्लभ पाण्डेय ने किया। आयोजन में अध्यापक प्रकाश भंडारी, अध्यापक नवीन पांडेय, पत्रकार पुष्कर बोरा, शिक्षिका प्रमिला जोशी, मदन सिंह धोनी, पुरषोत्तम पाण्डेय, अध्यापक मोहन राम, नर सिंह धोनी, भवान सिंह, अंबा दत्त पांडे, रमेश पांडे, त्रिलोक सिंह धामी, दीपक पांडेय, भास्कर पांडे, विक्रम, हयात धौनी, रवि सिंह आदि ने सहयोग किया। कार्यक्रम के अंत में ट्रस्ट द्वारा आगे के कार्यक्रम तय किए गए। साथ ही प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को पुस्तकें व कोचिंग के साथ साथ शिक्षा में सहयोग करने के लिए क्षेत्र में बच्चों के लिए एक लाइब्रेरी की स्थापना का निर्णय लिया गया।