चम्पावत : वेतन वृद्धि समेत आठ मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों व सहायिकाओं ने किया प्रदर्शन, सीएम को ज्ञापन भेजा
चम्पावत। आंगनबाड़ी कार्यकर्ती, मिनी कार्याकर्ती व सहायिका संगठन तमाम महिलाएं बुधवार को सड़क पर उतरीं और अपनी मानदेय वृद्धि समेत आठ मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। वे जोरदार प्रदर्शन करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचीं और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी नवनीत पांडेय को सौंपा।
कलक्ट्रेट में हुए धरना प्रदर्शन के दौरान संगठन की जिलाध्यक्ष मीना बोहरा और प्रदेश उपाध्यक्ष विमला पनेरू ने बताया कि डेढ़ दशक से अधिक समय से पूरी संजीदगी से काम करने के बावजूद उन्हें मानदेय के रूप में महज 9300 रुपये मिल रहे हैं। संगठन ने मानदेय को बढ़ा कर 18 हजार रुपये किए जाने की मांग उठाई है। इसके अलावा 7 अन्य मांगों को भी उठाया गया है। प्रदर्शन में कुसूम, जानकी, सुनीता देवी, धनी पंत, कविता ओली, नीमा सहित तमाम महिलाओं ने भाग लिया।