चम्पावत में गोरल चौड़ परिक्षेत्र में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने समेत विभिन्न सुविधाएं की जाएंगी विकसित, जानें प्रशासन का क्या क्या बनाने का है प्लान, डीएम ने आयोजित की महत्वपूर्ण बैठक

चम्पावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जनपद चम्पावत को आदर्श जनपद बनाने की परिकल्पना को साकार की किए जाने हेतु जिलाधिकारी नवनीत पांडेय द्वारा लगातार कार्य किये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री द्वारा जनपद चम्पावत में गोरल चौड़ परिक्षेत्र से संबंधित की गई घोषणाओं को पूर्ण करने हेतु विभिन्न योजनाओं का एक वृहद मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है। जिसमें धार्मिक, पर्यटन, गोल्ज्यू कॉरिडोर, खेल गतिविधियों हेतु स्पोर्ट्स स्टेडियम के निर्माण के साथ ही इंडोर गेम्स (बैडमिंटन एवं बास्केटबॉल) के अतिरिक्त मनोरंजन के साथ ही शॉपिंग कंपलेक्स, कार पार्किंग निर्माण, बच्चों के मनोरंजन हेतु चिल्ड्रन पार्क व क्षेत्र में वर्तमान में स्थित विभिन्न सरकारी संस्थाओं को एक परिसर में स्थापित किए जाने के अतिरिक्त अनेक कार्य किए जाने को लेकर एक प्रस्ताव तैयार किया गया है। जिस संबंध में गुरुवार को जिलाधिकारी नवनीत पांडे की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक विभिन्न स्थानीय जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों व अधिकारियों के साथ संपन्न हुई।


बैठक में चंडीगढ़ से आए आर्किटेक्ट हेम जोशी द्वारा वर्तमान तक तैयार किए गए 3D डिजाइन को पावर पॉइंट प्रस्तुतीकरण के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। साथ ही बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिकों से इस संबंध में सुझाव लेते हुए उनकी सहमति ली गई। बैठक में सभी के द्वारा गोरल चौड़ क्षेत्र हेतु विभिन्न विकास कार्यों के लिए तैयार प्रस्तावों की सरहाना करते हुए, इन कार्यों को किए जाने हेतु अपनी सहमति देते हुए कहा कि इन कार्यों से जनपद चम्पावत में पर्यटन, खेल, रोजगार, होटल, मनोरंजन अवस्थापना सुविधाओं से क्षेत्र निश्चित रूप से आगे बढ़ेगा और मुख्यमंत्री धामी का चम्पावत को आदर्श जनपद बनाने का सपना साकार होगा। उन्होंने जिलाधिकारी के इस प्रकार की पहल की सराहना की। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा गोरल चौड़ के विकास हेतु विभिन्न घोषणाएं की गई हैं, जिसमें लोक निर्माण विभाग अंतर्गत बाजार से गोरल चौड़ मैदान की ओर जाने वाले मोटर मार्ग का चौड़ीकरण कार्य, चम्पावत के गोल्ज्यू मंदिर के समीप लोक निर्माण विभाग की भूमि पर बने क्वार्टर्स को अन्यंत्र सरकारी भूमि आवंटित की जाएगी, इसके लिए लोक निर्माण विभाग धनराशि आवंटित करेगा। विधानसभा क्षेत्र चम्पावत अंतर्गत गोलू देवता /घोड़ाखाल गोलू देवता व चितई गोलू देवता को मिलाकर एक विशेष गोल्ज्यू कॉरिडोर बनाया जाएगा। गोल्ज्यू मंदिर के समीप लोक निर्माण विभाग की भूमि एवं पशुपालन की भूमि पर पर्यटन अवस्थनाओं का विकास किया जाएगा, ताकि मानसखंड कॉरिडोर से जुड़े इस भव्य मंदिर को पर्यटन से जोड़ा जा सके। गोरल चौड़ मैदान के समीप पुरानी जेल वाली भूमि पर ओपन-एयर- थिएटर पर्यटन विभाग द्वारा बनाया जाएगा। इसमें कुमाऊनी शैली वास्तु कला प्रयोग में लाई जाएगी। पंडित दीनदयाल पार्क गोरल चौड़ चम्पावत का पुनर्निर्माण एवं सौंदर्यकरण किया जाएगा। गोरलचौड़ मैदान को स्टेडियम का स्वरूप दिया जाएगा। इसके लिए विस्तृत डीपीआर बनाई जाएगी। श्री गोल्ज्यू महोत्सव को राजकीय मेला घोषित किया जाएगा, घोषणाएं की गई हैं।
इन सभी घोषणाओं को यथा समय धरातल पर मूर्त रूप दिए जाने हेतु एक प्रस्ताव कार्यदाई संस्था सीएनडीएस (पेयजल निर्माण निगम) एवं नगर पालिका के संयुक्त तत्वाधान में तैयार किया जा रहा है। जिसमें मुख्य रूप से गोरल चौड़ क्षेत्र में एक और गोल्ज्यू कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर इंडोर गेम्स के साथ ही अन्य धार्मिक गतिविधियों मनोरंजन के साथ पार्किंग निर्माण के अतिरिक्त विभिन्न अवस्थापना सुविधाएं विकसित की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि गौरलचौड़ क्षेत्र में वर्तमान में स्थित भूमि का बेहतर से बेहतर उपयोग हो सके इसको ध्यान में रखते हुए यह प्लान तैयार किया जा रहा है। निर्माण कार्यों में स्थानीय वास्तुकला व राज्य की संस्कृति आदि को भी सजोने के साथ साथ प्रदर्शित भी किया जाएगा। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि उक्त प्रस्ताव को अंतिम रूप देते हुए धनराशि स्वीकृत हेतु शासन को प्रेषित की जाएगी। इस संबंध में मुख्यमंत्री व शासन के उच्च अधिकारियों के भी संज्ञान में लाया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि चम्पावत जिले के लिए यह एक महत्वपूर्ण परियोजना है इस इसे निश्चित तौर पर समन्वयी रूप से मिलकर धरातल पर लाया जाएगा।
बैठक में आर्किटेक्ट हेम जोशी द्वारा विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए अवगत कराया कि परियोजना में अलग-अलग कार्यों के कुल पांच साइड तैयार किए गए हैं। जिसमें प्रथम साइड में स्टेडियम निर्माण (स्टेडियम में 400 मी. में ट्रैक निर्माण व 50 हजार लोगों के बैठने हेतु दर्शक दीर्घा का निर्माण एवं वीआईपी लोन निर्माण) किया जाएगा। दूसरी साइड में गोल्ज्यू कॉरिडोर जिसके अंतर्गत गोल्ज्यू मंदिर के साथ ही चितई एवं घोड़ाखाल गोल्ज्यू के संबंध में भी ऐतिहासिक जानकारी प्रदर्शित की जाएगी। तीसरी चौथी व पांचवी साइट में विभिन्न अवस्थाना सुविधा पार्किंग निर्माण, मनोरंजन के साधन ओपन थिएटर, होटल, सरकारी कार्यालय निर्माण, फूड कोर्ट, मल्टीपरपज हॉल आदि का निर्माण किया जाएगा। बैठक में विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय वर्मा, अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकार विपिन पन्त, श्याम नारायण पांडे, शंकर पांडे, उद्योगपति नरेंद्र लड़वाल, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अशोक वर्मा, विभिन्न जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक व सीएनडीएस के प्रोजेक्ट मैनेजर उपस्थित रहे।
