चम्पावत जिले में विभिन्न संगठनों ने सीडीएस रावत, उनकी पत्नी व शहीद हुए सैन्य अफसरों व जवानों को दी श्रद्धांजलि
चम्पावत/टनकपुर। देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत व सेना के 11 अन्य अफसरों व जवानों के हेलीकॉप्टर हादसे में निधन पर चम्पावत व टनकपुर में शोकसभाएं आयोजित कर विभिन्न संगठनों ने श्रद्धांजलि दी। चम्पावत में भाजपा की ओर से गांधी मूर्ति पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शंकर दत्त पांडेय, कैलाश अधिकारी, मुकेश महराना, अंबादत्त फुलारा, मोहन सिंह अधिकारी, कपिल खर्कवाल, प्रकाश नाथ आदि मौजूद रहे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। जिसमें सूरज प्रहरी, विकास साह, मयूख चौधरी, प्रकाश बोहरा, नीरज पांडेय, तुषार वर्मा, तारा दत्त जोशी, दान सिंह भंडारी, ललित कुमार, जगदीश प्रसाद, बालम सिंह, बलवंत सिंह आदि शामिल रहे। जिला न्यायालय में वकीलों ने भी सीडीएस रावत व अन्य की मौत पर शोक जताया। बाद में वकील न्यायिक कार्यों से विरत रहे। शोक जताने वालों में शंभू दत्त ओझा, गिरीश उप्रेती, सुरेश जोशी, हेम जोशी, पीएस पाटनी, आरएस रैंसवाल, गिरीश राय, पूजा अधिकारी, मनीषा उप्रेती, मनोज राय, मदन सिंह अधिकारी, निर्मल तड़ागी, गौरीशंकर उप्रेती, हरीश उप्रेती, पवन ज्योति मनराल, रोहित जोशी, अमित गरकोटी, शंकर गड़कोटी आदि शामिल रहे।
हेलीकॉप्टर हादसे में सीडीएस बिपिन रावत समेत सेना के 11 अफसरों के निधन पर कलक्ट्रेट समेत सभी सरकारी कार्यालयों में आधा ध्वज झुकाया गया। गुरुवार सुबह विकास भवन में सीडीओ राजेंद्र सिंह रावत समेत तमाम अधिकारियों ने दो मिनट का मौन धारण कर मृतक आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की। सीडीओ ने कहा कि हादसे में जान गंवाने वाले सीडीएस बिपिन रावत और अन्य वीर सपूतों के रूप में देश को हुई क्षति कभी भी पूरी नहीं हो सकती है। कलक्ट्रेट में डीएम विनीत तोमर समेत अन्य अधिकारियों ने मौन धारण कर मृतक आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की।
टनकपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने तुलसीराम चौराहे पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। भाजपा जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक की अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सभी ने दो मिनट का मौन रख कर सीडीएस रावत, उनकी पत्नी व अन्य जवानों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। श्रद्धांजलि सभा में पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा सुभाष बगौली, मंडल अध्यक्ष पूरन महरा, मंडल महामंत्री मुकेश जोशी, प्रदेश मंत्री किरन देवी, बच्चन अधिकारी, मोहित गड़कोटी, अक्षत अग्रवाल, विद्या जुकरिया, हंसा जोशी व अन्य शामिल रहे।
नगरपालिका कार्यालय में पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, सैन्य अफसरों व जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। सभी ने वीर सैनिकों की आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखा और परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना की शहीद वीर सैनिकों के परिवाजनों को इस असहनीय दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। श्रद्धांजलि सभा में अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार सिंह, सभासद कपिल उप्रेती, हसीब अहमद, योगेश पाण्डेय, अमित भट्ट, नामित सभासद केदार दत्त जोशी, अवर अभियन्ता लक्ष्मण सिंह बोहरा, सहायक लेखाकार राकेश कोटिया, वरिष्ठ सहायक कैलाश पटवाल, विनोद बिष्ट, प्रिया बिष्ट, अनुसेवक शकुन प्रकाश नेगी, हरीदत्त पन्त आदि मौजूद रहे।
आप कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय में शोकसभा का आयोजन कर हेलीकॉप्टर हादसे में मारे गए सीडीएस, उनकी पत्नी, सैन्य अधिकारियों व जवानों की आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की। सभी ने दो मिनट का मौन रखने के बाद उनके चित्रों पर पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी। शोकसभा में प्रवक्ता संगीता शर्मा, संग़ठन मंत्री दिनेश रावत, नारायण गैड़ा, मीना ज्याला, सीमा भटनागर, रवि गहतोड़ी, नरेश गुप्ता, गोविंद महर, हरि प्रसाद, पुष्कर सिंह, हरीश सिंह, घनश्याम कश्यप, रामकुमार, गिरजा सिंह, अन्नू कश्यप, निखल आदि मौजूद रहे।
बनबसा में पूर्व सैनिकों ने शोक सभा आयोजित की। जिसमें उन्होंने सीडीएस रावत के निधन को अपूरणीय क्षति बताया। कहा कि ये दिन उत्तराखंड और देश के लिए काला दिवस रहा। गौरव सेनानी कल्याण समिति संगठन के अध्यक्ष कैप्टन भानी चंद की अध्यक्षता में गुरूवार को होटल शौर्य स्थित महाराणा प्रताप गेट पर पूर्व सैनिकों और स्थानीय लोगों ने एकत्र होकर दो मिनट का मौन रख शोक जताया। कैप्टन चंद ने कहा कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ रावत एक कुशल योद्वा होने के साथ ही बेहतर रणनीतिकार थे। उनके इस तरह से असमायिक चले जाने के बाद देश और नौजवानों को बड़ा झटका लगा है। इसके साथ ही पूर्व सैनिकों ने कहा कि सुरक्षित हेलीकॉप्टर की दुर्घटना की उच्च स्तरीय जांच हो ताकि घटना के कारणों का पता चल सके। आगे उन्होंने कहा कि सीडीएस रावत और अन्य शहीद सैनिकों के सपनों को युवा पीढ़ी आगे जाकर पूरा करेगी। सभी लोगों ने रावत और उनकी पत्नी मधुलिका की मौत पर परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
पूर्णागिरि बार एसोसिएशन ने भी सीडीएस, उनकी पत्नी व 11 सैन्य जवानों के निधन पर शोक जताया। अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन रख हेलीकॉप्टर हादसे में मारे गए सभी सैन्य अफसरों व जवानों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इसके बाद अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से विरत रहे। शोकसभा में
लोहाघाट के सैनिक विश्राम गृह में पूर्व सैनिकों ने सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत व 11 सैन्य अफसरों व जवानों को श्रद्धांजलि दी। पूर्व सैनिक लीग अध्यक्ष्ज्ञ कै. आरएस देव की अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धांजलि सभा पूर्व सैनिकों ने सीडीएस रावत के साथ गुजरे वक्त को याद किया। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ की गई एयर स्टायक और डोकलाम में चीन को दिए मुंहतोड़ जबाव को याद किया। शोक सभा में में कै. रधुवर सिंह बोहरा, कै. हयात सिंह बिष्ट, कै. अजय उप्रेती, प्रेम चौबे, हयात सिंह रावत, नवीन जोशी, रोहित मेहता, कैलाश देव, नवीन पाटनी, अमित जुकरिया, सरस्वती देवी, गिरीश कुंवर, बलवंत गिरी आदि मौजूद रहे। वहीं भाजपा जिला महामंत्री श्याम ढेक के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी शोक व्यक्त किया।