खेल

दुखद # मशहूर क्रिकेट कोच और गावस्कर-तेंदुलकर जैसे दिग्गजों को निखारने वाले वासु परांजपे का निधन हुआ

ख़बर शेयर करें -

भारतीय क्रिकेट के मशहूर कोच वासु परांजपे ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर, सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज क्रिकेटरों को निखारने वाले वासु ने 82 साल की उम्र में मुंबई के माटुंगा में अपने आवास पर अंतिम सांस ली। वह पिछले कुछ समय से पार्किंसन बीमारी से ग्रसित थे। वासु ने कोचिंग से पहले खुद भी क्रिकेट के मैदान में हाथ आजमाया था। उन्होंने मुंबई के लिए 28 प्रथम श्रेणी मुकाबले खेले थे। इस दौरान उन्होंने दो शतक और इतने ही अर्धशतकों की मदद से 785 रन बनाए थे। वासु हालांकि अपनी कोचिंग के लिए ज्यादा प्रसिद्ध हुए। उन्होंने सचिन, गावस्कर और वेंगसरकर जैसे दिग्गजों को शुरुआती दिनों में क्रिकेट का पाठ पढ़ाया और आगे बढ़ने में मदद की। वासु 80 के दशक में बीसीसीआई के डायरेक्टर ऑफ कोचिंग भी रहे। परांजपे के निधन पर क्रिकेट की दुनिया में शोक की लहर है। संजय मांजरेकर से लेकर अनिल कुंबले जैसे स्टार क्रिकेटरों ने उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी और  उनके योगदान को याद किया। 

Ad