टनकपुरनवीनतमहादसा

पूर्णागिरी मेले में आ रहे श्रद्धालुओं का वाहन पलटा, नौ लोग हुए घायल

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। मां पूर्णागिरि के दर्शनों को आ रहे श्रद्धालुओं का वाहन रास्ते में पलट गया। हादसे में जीप सवार नौ श्रद्धालु घायल हो गए। बताया जा रहा है कि जीप में 18 लोग सवार थे। जीप ओवरटेक करते वक्त बस से टकराकर अनियंत्रित होकर सड़क में पलट गई। इससे श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई। घायलों को स्थानीय लोगों ने किसी तरह जीप से बाहर निकाला। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ घायलों को उप जिला चिकित्सालय में तैनात डॉक्टर आफताब अंसारी अपनी कार से इलाज के लिए चिकित्सालय ले गए। फिलहाल घायलों को अस्पताल में इलाज चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, जीप में कासगंज, इटा यूपी निवासी एक ही परिवार के 18 लोग सवार थे। इसमें से नौ घायल हैं।

डॉ. आफताब आलम ने बताया कि सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है। घायलों में राकेश पुत्र गोपी चंद 34 वर्ष, रूबी पत्नी दिनेश 32 वर्ष, कृष्णा पुत्र दिनेश 8 वर्ष, सुशीला देवी पत्नी दिनेश चंद 55 वर्ष, दिनेश राजपूत पुत्र प्रेम राज 33 वर्ष, भानवती पत्नी प्रेम राज 60 वर्ष, रामबेटी पत्नी डलबीर सिंह 50 वर्ष, शिखा पुत्री आदेश 14 वर्ष, वंशिखा पुत्री शिवराज 14 वर्ष ​सभी निवासी कासगंज यूपी शामिल हैं। अन्य लोग सुरक्षित हैं। टनकपुर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक बीएस बिष्ट ने बताया कि दोनों वाहनों बस यूके07सीए/3476 व मैक्स जीप यूके03टीए/0170 को कब्जे में ले लिया है। किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर प्राप्त होते ही वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।