टनकपुरबनबसा

पूर्णागिरी दर्शन को जा रहे यात्रियों के वाहन भिड़े, चल्थी के पास बाईक और ट्रक में टक्कर, दो चोटिल

Ad
ख़बर शेयर करें -
पूर्णागिरी दर्शन को जा रहे यात्रियों के वाहन भिड़े

बनबसा। बीती रात पूर्णागिरि के दर्शन करने जा रहे बदायूं के यात्रियों की मारूती ईको कार और जेसीबी में चंदनी हाईवे पर आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में वाहन में सवार 5 मेला यात्री घायल हो गए। दो महिलाओं को भी हल्की चोटें आई हैं। घायलों का इलाज टनकपुर स्वास्थ्य केंद्र टनकपुर में चल रहा है।

Ad Ad

टनकपुर। एनएच पर चल्थी के पास शुक्रवार देर शाम बाइक और ट्रक की टक्कर हो गई। हादसे में खटीमा निवासी दो युवकों को मामूली चोटें आई हैं। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। बीते शुक्रवार देर शाम टनकपुर के एनएच पर चल्थी के निकट बाइक और ट्रक की टक्कर हो गई। हादसे में खटीमा निवासी हेमंत पुत्र हयात और रवि टम्टा पुत्र जगदीश टम्टा चोटिल हो गए। डॉक्टर उमर ने बताया की घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।

Ad