टनकपुर : वाहनों से बैटरी चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी की आठ बैटरियां बरामद हुईं

टनकपुर/चम्पावत। टनकपुर पुलिस ने वाहनों से बैटरी चोरी करने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। उससे आठ बैटरियां बरामद हुई हैं। जिनकी कीमत 80 हजार रुपये है। चोर का बड़ा आपराधिक इतिहास है।

गत 16 मार्च को हरि सिंह पुत्र रतन सिंह निवासी आदर्श कॉलोनी टनकपुर ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी कि उनके यहां से चोर वाहनों की बैटरी व अन्य सामान चुरा ले गए। जिस पर पुलिस ने धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात शिकायतकर्ता तथा अन्य लोगों की गाड़ियों से बैटरी, जैक आदि चोरी करने के सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। मामले का संज्ञान लेते हुए एसपी अजय गणपति ने चोरी की घटना का खुलासा करने के लिए प्रभारी निरीक्षक थाना टनकपुर चेतन रावत को निर्देशित किया।
क्षेत्राधिकारी के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक ने खुलासे के लिए पुलिस टीम गठित की। पुलिस टीम ने 27 मार्च गुरुवार को धनुष पुल से लोहियाहेड को जाने वाली सड़क से फुरकान शम्सी पुत्र वसीम शम्सी निवासी काशीराम कालोनी म0नं0 37/ 439 थाना सुनगढ़ी, पीलीभीत उत्तर प्रदेश हाल पता- चिन्टी मजरा सितारगंज ऊधम सिंह नगर उम्र – 28 वर्ष को गिरफ्तार किया। उसकी निशादेही पर झाड़ियों में छिपाई गई 80 हजार रुपये कीमत की आठ बैटरियां बरामद कीं। पूछताछ मे इरशाद हुसैन पुत्र नियाज़ उल्ला हुसैन निवासी सितारगंज तथा सैफ अली पुत्र बाबू का निवासी सितारगंज का भी घटना में शामिल होना प्रकाश में आया। वर्तमान में दोनों आरोपी सैफ अली और इरशाद हुसैन गदरपुर में बैटरी चोरी के आरोप में जेल में बंद हैं। वहीं अभियुक्त से बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 317(2) व 3(5) बीएनएस की वृद्धि की गयी है। पुलिस टीम में एसएचओ चेतन रावत, एसओ बनबसा सुरेंद्र कोरंगा, एसओजी प्रभारी लक्ष्मण सिंह, एएसआई बुद्धिबल्ल पांडेय, एएसआई जीवन जोशी, हेड कांस्टेबल कमल कुमार, विनोद यादव, पूरन आर्य, कांस्टेबल नासिर, बसंत भट्ट, गुरजीत सिंह, रविंद्र बर्मन शामिल रहे।
अभियुक्त का अपराधिक इतिहास :—
फुरकार शम्मी ९० वसीम पुत्र वसीम शम्सी निवासी काशीराम कालोनी मकान न०-37/439 थाना-सुनगढी पीली० (UP)
1— FIR NO-34/19 धारा – 506 भादवि थाना पीलीभीत
2— FIR NO-158119 धारा-392 IPC थाना पीलीभीत
3— FIR NO-539/18 धारा-392 IPC/411IPC थाना-पीलीभीत
4— FIR NO-520/18 धारा 392 IPC थाना पीलीभीत
5— FIR NO-437/19 धारा- गै० अधि०-2/3 थाना पीलीभीत
6— FIR NO-437/19. धारा-2/3 गै० अधि थाना पीलीभीत
7— FIR No-324/17 धारा-392/411 IPC थाना-पीलीभीत
अभियुक्त के खिलाफ कुल 14 मुकदमे पंजीकृत हैं।
