चम्पावत जिले में धूमधाम से मनाया गया ‘विजय दिवस’, शहीद स्मारक पर चढ़ाए पुष्प, जांबाजों को किया गया सम्मानित
चम्पावत। विजय दिवस के अवसर पर पूर्व सैनिक कल्याण कार्यालय परिसर में स्थित शहीद स्मारक पर शुक्रवार को पूर्व सैनिकों की ओर से पुष्प अर्पित किए गए। चम्पावत टाइगर्स संगठन ने कर्नल सुरेश अधिकारी की अध्यक्षता में शहीद स्मारक पर पुष्प चढ़ाए और वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। सैनिक सभागार में सूबेदार सुंदर सिंह देव के संचालन में हुई सभा में 1971 की लड़ाई में शामिल रहे 88 वर्षीय पूर्व सैनिक महादेव भट्ट ने युद्ध में किस तरह उन्होंने और उनकी बटालियन ने पराक्रम दिखाया उसकी गौरव गाथा सुनाई। कर्नल सुरेश अधिकारी ने युद्ध के महानायक फील्ड मार्शल सेम मानेक्शा को और उनके अमूल्य योगदान को याद किया। कर्नल भवानी दत्त जोशी ने विजय दिवस के विषय में बताया। कार्यक्रम में स्क्वाडन लीडर एमएस शर्मा, सूबेदार हरीश सिंह, कैप्टन विक्रम सिंह, कैप्टन भैरव सिंह, कैप्टन ललित अधिकारी आदि मौजूद रहे।
वर्ष 1971 के देश के सभी शहीदों को दी श्रद्धांजली
बनबसा। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय चम्पावत व गौरव सेनानी कल्याण समिति बनबसा टनकपुर की ओर से विजय दिवस धूमधाम से मनाया गया। देश के समस्त सेना के शहीदों को दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजली दी गई। कार्यक्रम में वीर नारियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि टनकपुर स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय के नोडल अधिकारी केदार दत्त बृजवाल ने पूर्व सैनिकों को हर संभव मदद का भरोसा दिया। शुक्रवार को एक होटल में में गौरव सेनानी कल्याण समिति अध्यक्ष कैप्टन भानी चंद की अध्यक्षता एवं जिला पंचायत सदस्य पुष्कर दत्त कापड़ी के संचालन में विजय दिवस मनाया गया। सेवानिवृत्त कैप्टन हरीश कापड़ी ने वर्ष 1971 के युद्ध के इतिहास का वर्णन किया। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी सेवानिवृत्त ले. कर्नल विरेंद्र प्रसाद भट्ट (सेना मैडल) ने कहा कि सेना का पहला काम देश को बाहरी खतरों से बचाना है। सैनिक का कार्य राष्ट्र रक्षा के अलावा समाज सेवा भी है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर बनबसा में जल्द ही भव्य शहीद स्मारक व टनकपुर में सैनिक विश्रामगृह निर्माण के लिए भूमि व धनराशि स्वीकृत हो गई है। कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों के अलावा भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हुए दो नेपाली सैनिक भी उपस्थित रहे। वहां सीएम कार्यालय के जीवन सिंह नेगी, शशांक पांडेय, जिला सैनिक कार्यालय के कनिष्ठ सहायक नरेंद्र चंद व मदन मोहन पांडे, गौरव सेनाी कल्याण समिति के कैप्टन गोविंद बल्लभ भट्ट, कैप्टन राजेंद्र सिंह अधिकारी, कैप्टन कैलाश चंद्र गहतोड़ी, सूबेदार बीबी पांडेय, डीडी कापड़ी, हवलदार विक्रम सिंह खाती मौजूद रहे।
इन्हें किया गया सम्मानित
विजय दिवस के कार्यक्रम में शहीद रेवाधर की वीरांगना माधवी देवी, केदार दत्त की वीरांगना देवकी देवी, उत्तम चंद की वीरांगना सरस्वती देवी, किशन सिंह की वीरांगना लक्ष्मी देवी, दुर्गा दत्त भट्ट की वीरांगना कमला देवी, प्रेम चंद की वीरांगना ललिता चंद, जय बहादुर चंद की वीरांगना सरस्वती देवी, जगदीश सिंह की वीरांगना गीता देवी, ललित मोहन की वीरांगना माया चंद, हयात सिंह की वीरांगना खीमा देवी को सम्मानित किया गया। इसके अलावा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. कैप्टन करम चंद के पुत्र डॉ. जनक चंद, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य बंशीधर उपाध्याय को भी सम्मानित किया गया।
1971 भारत-पाक युद्ध में शामिल जांबाजों को किया सम्मानित
लोहाघाट। पूर्व सैनिक लीग की ओर से विजय धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम 1971 में भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। समारोह में भारत-पाक युद्ध में शामिल रहे जांबाज सैनिक कैप्टन प्रहलाद सिंह देव, कैप्टन अमर सिंह बोहरा, हवलदार भूप सिंह, नायक नर सिंह कुंवर, हवलदार रेवाधर जोशी, सूबेदार रेवाधर मुरारी के अलावा वीरांगनाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया तथा स्कूली बच्चों को उपहार दिए। शुक्रवार को पूर्व सैनिक लीग के अध्यक्ष कैप्टन आरएस देव की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में शीतला माता मंदिर स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि सभा की गई। नगर पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल माहरा सहित पूर्व सैनिकों, वीरांगनाओं ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले अमर जवानों को श्रद्धांजलि दी। शीतला माता मंदिर से होते हुए वीर कालू सिंह माहरा चौक तक प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें पूर्व सैनिक अपने मैडलों, टोपियों के साथ शामिल हुए। बाद में सैनिक विश्राम गृह में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सैनिक कैप्टन पीएस देव, कैप्टन अमर सिंह बोहरा आदि ने 1971 में तीन से 16 दिसंबर तक चले भारत पाक युद्ध के अपने संस्मरण सुनाए। इस मौके पर कैप्टन रघुवीर सिंह, कैप्टन हयात सिंह, चंद्रबल्लभ, ऑनररी कैप्टन बिशन सिंह, कैप्टन बलवंत सिंह, भूप सिंह, पूरन सिंह कुंवर, महराज सिंह कुंवर, लाल सिंह ढेक, एसओ मनीष खत्री, प्रहलाद मेहता, जीवन मेहता, हयात सिंह तड़ागी आदि मौजूद रहे।
पीजी कॉलेज में मनाया विजय दिवस
लोहाघाट। राजकीय पीजी कॉलेज में विजय दिवस मनाया गया। प्राचार्य डॉ. संगीता गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में एनसीसी अधिकारी ले. कमलेश सक्टा ने 1971 के भारत- पाक युद्ध के बारे में विद्यार्थियों को बताया। इस मौके एनसीसी कैडेटों के अलावा डॉ. अपराजिता, डॉ. रितु मित्तल, डॉ. अनीता सिंह, डॉ. प्रकाश लखेड़ा, डॉ. सुमन पांडेय आदि मौजूद थे। इधर नेहरू युवा केंद्र की ओर से विजय दिवस पर बाराकोट जीआईसी में भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें दीपांशु बोहरा, अंशु बोहरा, मानसी टम्टा पहले, दूसरे ओर तीसरे स्थान पर रहे।