उत्तराखण्डक्राइमदेहरादूननवीनतम

वीडियो : राजधानी देहरादून में काटा बवाल! मां बेटी ने महिला दरोगा और कांस्टेबल से की हाथापाई

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। राजधानी के रेसकोर्स क्षेत्र में भूमिगत विद्युत लाइन बिछाने के दौरान बड़ा बवाल खड़ा हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि एक महिला और उसकी बेटी ने मौके पर पहुंची महिला दरोगा और महिला कांस्टेबल से न सिर्फ अभद्रता की, बल्कि गला पकड़ने, वर्दी फाड़ने और ईंट से हमला करने तक का प्रयास किया।

जानकारी के मुताबिक, रेसकोर्स में बिजली की भूमिगत लाइन डालने का काम चल रहा था। इसी दौरान एक घर में बिजली दिक्कत दूर करने के लिए केबिल डाली जा रही थी। पड़ोस में रहने वाली संतोष रावत और उनकी बेटी ज्योति रावत ने इसका विरोध शुरू कर दिया और बिजलीकर्मियों से गाली-गलौच करने लगीं। शिकायत पर नेहरू कालोनी थाना पुलिस की चीता टीम मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपित मां-बेटी ने उनके साथ भी अभद्र व्यवहार किया। मामला बिगड़ता देख डिफेंस कॉलोनी चौकी प्रभारी एसआई कुसुम पुरोहित टीम सहित मौके पर पहुंचीं। आरोप है कि संतोष और ज्योति ने दरोगा का गला पकड़ लिया, वर्दी फाड़ने का प्रयास किया और कांस्टेबल स्वाति के साथ भी मारपीट व अपशब्दों का इस्तेमाल किया। थानाध्यक्ष नेहरू कालोनी संजीत कुमार ने बताया कि दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। नोटिस देने के बाद उन्हें छोड़ा गया है। उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Ad