विजिलेंस की टीम ने बनबसा क्षेत्र में पांच लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा, जुर्माना भुगतना होगा
टनकपुर। विद्युत विभाग टीम ने बनबसा क्षेत्र के गांवों में छापामार कार्यवाही कर बिजली चोरी करते हुए कई लोगों को पकड़ा। पकड़े गए लोगों पर उप मंडल आपरेशन की ओर से तय किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार अमित चंद्र आर्य सहायक अभियंता विजिलेंस के नेतृत्व में क्षेत्र के गांवोंं में लगातार चेकिंग की जा रही है। बनबसा क्षेत्र पांच लोग बिजली चोरी करते पकड़े गए। बताया गया हैकि बिजली चोरी पकड़ने के लिए विजिलेंस और उपखंड कार्यालय के अधिकारियों की टीमें लगातार छापेमारी कर रही है। विजिलेंस की टीम को उस समय हैरत हुई, जब बनबसा के फागपुर में चेकिंग की गई। वहां पर कई लोग बिजली चोरी करते हुए पाए गए। टीम का छापा पड़ते ही वहां हड़कंप मच गया। बिजली विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार बुधवार को बनबसा के फागपुर में यूपीसीएल की विजिलेंस टीम ने छापा मारकर बड़े पैमाने पर चोरी पकड़ी। चेकिंग के दौरान विजिलेंस टीम ने होशियार कृपाल, प्रेम बहादुर चंद, देवेंद्र प्रसाद, गणेश कुमार व जगदीश प्रसाद को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा। इनकी जुर्माना राशि उपमंडल आपरेशन तय करेगा। उपखंड अधिकारी मयंक भट्ट ने बताया कि यह सभी मीटर से पहले एलटी लाइन में कट मार के बिजली चोरी कर रहे थे। इस अवसर पर कार्रवाई के दौरान एसडीओ (बिजली) मयंक भट्ट टनकपुर, जेई संजय राणा बनबसा सहित विद्युत कर्मी मौजूद रहे।