टनकपुर महाविद्यालय में बनेगा विज्ञान भवन, केंद्र सरकार की योजना के तहत स्वीकृत हुए 5.92 करोड़ रुपये
टनकपुर। राजकीय महाविद्यालय में विज्ञान संकाय भवन निर्माण के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने बजट को मंजूरी दे दी है। 5.92 करोड़ रुपये से विज्ञान संकाय का भवन बनकर बनेगा। बजट की मंजूरी के बाद शनिवार को कार्यदायी संस्था उत्तराखंड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड ने कॉलेज प्रशासन के साथ समझौते पर हस्ताक्षर कर भवन निर्माण की कार्रवाई शुरू कर दी है। भवन बनने से विज्ञान संकाय के छात्र-छात्राओं बेहतर सुविधा मिलेगी।
राजकीय महाविद्यालय में विज्ञान भवन की मांग लंबे समय से उठ रही थी। कॉलेज की ओर से भेजे गए प्रस्ताव पर अब केंद्र सरकार की स्पेशल असिस्टेंस टू स्टेटस फॉर कैपिटल इंनवेस्टमेंट योजना के तहत विज्ञान भवन के निर्माण को न सिर्फ मंजूरी मिली है, बल्कि उच्च शिक्षा विभाग के इसके लिए प्रस्तावित 5.92 करोड़ का बजट भी स्वीकृत कर दिया है। शनिवार को कार्यदायी विभाग के इंजीनियर और कॉलेज प्रशासन के बीच भवन निर्माण के समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
प्राचार्या डॉ. अनुपमा तिवारी ने बताया कि कार्यदायी उत्तराखंड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड की ओर से बनाए जा रहे भवन का निर्माण कॉलेज की सलाहकार समिति के संयोजक डॉ. पंकज उप्रेती, प्रो. एमएस चौहान, डॉ. अब्दुल शाहिद, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भरतराज ओझा की देखरेख में होगा। प्राचार्या डॉ. अनुपमा तिवारी ने बताया कि मौजूदा समय में कॉलेज में विज्ञान संकाय में 150 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं।