जनपद चम्पावतटनकपुर

पूर्णागिरि बार एसोसिएशन # उमेश डुंगरिया को अध्यक्ष बनाए जाने का विजय शुक्ला ने किया विरोध

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। पूर्णागिरि बार एसोसिएशन के नए अध्यक्ष का चुनाव विवादों में आ गया है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय शुक्ला ने उन्हें अध्यक्ष बनाए जाने का विरोध किया है। विजय शुक्ला ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि जब चुनाव हुए थे तब उन्हें आपसी सहमति से छह माह के लिए अध्यक्ष चुना गया था। शुक्ला ने कहा है कि उनका कार्यकाल शपथ ग्रहण के दिन से छह माह के लिए था, लेकिन उनके बार बार आग्रह किए जाने के बाद भी चुनाव अधिकारी सुरेश चंद व उप चुनाव अधिकारी शंकर दत्त भट्ट द्वारा उन्हें शपथ ​नहीं दिलाई गई। उन्हें आज तक अध्यक्ष पद की शपथ नहीं दिलाई गई है। ऐसे में नए अध्यक्ष का चुनाव कानून विरुद्ध है। इसलिए वह इस चुनाव का विरोध करते हैं। विजय शुक्ला ने दावा किया है कि उनके साथ तमाम अन्य अधिवक्ता भी इस चुनाव का विरोध कर रहे हैं।