विकास शाह बने चम्पावत के व्यापार मंडल अध्यक्ष, मुकेश गिरी को बड़े अंतर से हराया
चम्पावत। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की चम्पावत नगर इकाई के चुनाव में विकास शाह ने जीत दर्ज की है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी मुकेश गिरी बाबा को 250 वोटों के बड़े अंतर से हराया है। मुख्य चुनाव अधिकारी दीवान सिंह बोहरा और चुनाव अधिकारी बसंत सिंह तड़ागी ने नतीजे का ऐलान किया। इससे पूर्व पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के बीच 9 जून को सुबह आठ बजे से शाम तीन बजे तक मतदान हुआ। चम्पावत जीआईसी तिराहे पर स्थित शिवा रेजीडेंसी में हुए मतदान के तुरंत बाद वोटों की गिनती शुरु हुई। चुनाव पर्यवेक्षक एडवोकेट शंकर दत्त पांडेय ने बताया कि चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। व्यापार मंडल अध्यक्ष पद पर विकास शाह को 419 और मुकेश गिरी को 169 वोट मिले। कुल 652 वोटरों में से 589 ने मतदान में हिस्सा लिया। एक मत निरस्त हुआ। अध्यक्ष के अलावा अन्य किसी पद पर मतदान की नौबत नहीं आई। महामंत्री पद पर हरीश चंद्र सम्टा, उपाध्यक्ष पद पर कमलदीप तिवारी और कोषाध्यक्ष पद पर लक्ष्मण सिंह पुजारी का एक-एक नामांकन पत्र आने से उनका पहले ही निर्विरोध निर्वाचन हो गया। चुनाव संपन्न कराने में चुनाव पर्यवेक्षक शंकर पांडेय, चुनाव अधिकारी दीवान बोहरा, विक्रम खाती, ललित गोस्वामी, कमलेश राय, राजेन्द्र गहतोड़ी, राजेन्द्र बिष्ट का सहयोग रहा। मतगणना में विजयी प्रत्याशी विकास साह के चुनाव अभिकर्ता गौरव पांडेय और दूसरे प्रत्याशी स्वयं मुकेश गिरी उपस्थित रहे