टनकपुर

मिस्टर उत्तराखंड बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में सिल्वर मैडल जीतने वाले विकास सिंह बिट्टू का हुआ सम्मान

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। विगत दिनों हल्द्वानी में आयोजित मिस्टर उत्तराखंड बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में दूसरा स्थान लाकर सिल्वर मेडल और ट्रॉफी जीत कर चम्पावत जिले का और टनकपुर नगर का नाम रोशन करने वाले विकास सिंह बिट्टू का जोरदार स्वागत और सम्मान किया गया।

पूर्णागिरी टैक्सी एसोसिएशन कार्यालय में टैक्सी यूनियन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बिट्टू को माला पहना कर सम्मानित किया गया। साथ ही उन्हें शॉल भी ओढ़ाया गया। सभी ने उनके कठिन परिश्रम की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और आगामी बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता जो लोहाघाट और पिथौरागढ़ में होनी है उसको लेकर बिट्टू का उत्साहवर्धन किया गया। बता दें कि बॉडीबिल्डर विकास सिंह बिट्टू एक व्यापारी और पूर्णागिरी टैक्सी एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष हैं। इसके बावजूद उनके द्वारा बॉडीबिल्डिंग क्षेत्र में अपना परचम लहराया गया। उनकी कामयाबी युवाओं के लिए एक संदेश है कि नशे से दूर रहकर युवा अलग-अलग क्षेत्र में कामयाबी हासिल कर अपने क्षेत्र और जिले का नाम रोशन कर सकते हैं। कार्यक्रम में अध्यक्ष मदन राम, उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह धामी, लक्ष्मण सिंह पाटनी, दीपक रजवार, गोविंद सामंत, अनिल चौधरी पिंकी, पूरन मेहरा आदि मौजूद रहे।