चंपावतटनकपुरनवीनतमहादसा

टनकपुर : सड़क पर सर्वे के दौरान पर रपटने से ग्राम प्रधान घायल

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। सड़क का सर्वे करने के दौरान खाई में गिरने से क्षेत्र के एक ग्राम प्रधान चोटिल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए आपातकालीन वाहन 108 के जरिए उप जिला अस्पताल लाया गया। जहां उनका उपचार किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार की शाम बुड़म के ग्राम प्रधान 32 वर्षीय त्रिलोक राम पुत्र जगदीश राम गांव में सड़क के सर्वे के दौरान पांव रपटने से खाई में गिर गए। चोटिल प्रधान को ग्रामीण आपात चिकिसा सेवा 108 एंबुलेंस के द्वारा उप जिला अस्पताल टनकपुर लाए। जहां उनका उपचार किया जा रहा है। डॉ. मानवेंद्र शुक्ला ने बताया कि प्रधान के सिर पर चोट आई है। जिनका उपचार किया जा रहा है।