टनकपुर

छीनीगोठ की ग्राम प्रधान ने उठाई सोलर फेंसिंग लगाए जाने की मांग

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। छीनीगोठ की ग्राम प्रधान पूजा जोशी ने ग्रामीणों को जंगली जानवरों के आतंक से निजात दिलाने और फसलों को बचाए जाने के लिए जंगल किनारे सोलर फेंसिंग लगाए जाने की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। एसडीएम को संबोधित ज्ञापन ज्ञापन नायब तहसीलदार पिंकी आर्य को सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि जंगली जानवरों द्वारा लगातार ग्राम सभा में फसलों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। ग्रामीणों व उनके पालतू जानवरों पर भी लगातार हमले किए जा रहे हैं। जिससे ग्रामीणों में अत्यधिक भय का माहौल बना हुआ है। ज्ञापन में जनहानि होने से पूर्व ग्रामीण क्षेत्र के चारों ओर सोलर फेंसिंग लाइन लगाए जाने की मांग की है।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड