जनपद चम्पावतटनकपुर

टनकपुर में ग्रामीणों व छात्र नेताओं ने सीएम के नोडल अफसर को सौंपे ज्ञापन, उठाई ये मांगें

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में ग्रामीणों ने आज सीएम के नोडल अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर धान की फसल में गंभीर रोग लग जाने के कारण हुए नुकसान पर आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग उठाई। ग्रामीणों ने सीएम को भेजे ज्ञापन में कहा है कि धान की फसल मैं गंभीर रोग लग जाने के कारण फसल पूर्ण रूप से नष्ट हो गई है। जिससे उन्हें काफी नुकसान हुआ है। इस अवसर पर नरी राम ग्राम प्रधान ज्ञानखेड़ा, गीता शेट्टी बीटीसी मेंबर ज्ञानखेड़ा, राधिका चंद ग्राम प्रधान मोहनपुर, सतीश चंद, हिमांशु उप्रेती, मनोज चंद्र, मोहन चंद, सुभाष चंद, दिनेश चंद, बसंत चंद, बलजीत चंद आदि मौजूद रहे।

टनकपुर कैंप कार्यालय में सीएम के नोडल अधिकारी केदार बृजवाल को ज्ञापन सौंपते छात्र नेता।


वहीं छात्र नेताओं ने नोडल अधिकारी को सौंपे ज्ञापन में सीएम से राजकीय महाविद्यालय को स्नाकोत्तर का दर्जा प्रदान कर एमएससी एवं एम कॉम की कक्षाएं शुरू कराए जाने की मांग की है। कहा है कि छात्र छात्राएं पिछले सात साल से महाविद्यालय में एमएससी तथा एम कॉम की कक्षाएं संचालित किए जाने की मांग उठा रहे हैं, लेकिन आज तक उनकी मांग पूरी नहीं हो सकी है। कहा है कि बीएससी तथा बीकॉम के छात्र-छात्राओं को आगे की पढ़ाई के लिए अन्य जनपदों में जाना पड़ रहा है। इस अवसर पर रवि पंचोली, सूरज, हर्षित शर्मा, हिमांशु पांडे, कबीर सिंह, सूरज पांडेय, हर्षिता चंद, हिमानी, गुंजन टम्टा, नेहा, पूजा, प्राची, सूरज, मोहित, पूजा, अभिषेक आदि मौजूद रहे।

Ad