जनपद चम्पावतस्वास्थ

स्वास्थ्य विभाग की लचर कार्यप्रणाली को लेकर पाटी में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। पाटी में स्वास्थ्य विभाग की लचर कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए रविवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताते हुए आरोप लगाया कि स्वास्थ्य कर्मी के गुमराह करने से गर्भवती महिला ने मृत शिशु को जन्म दिया। इस घटना से भड़के लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच प्रदर्शन किया। साथ ही इस मामले में सोमवार को सीएमओ को ज्ञापन भेजने की बात कही गई है।
परिजनों के मुताबिक पूजा पाटनी (20) पत्नी भुवन को एक स्वास्थ्य कर्मी ने गलत जानकारी दी। परेशानी होने पर पूजा अस्पताल पहुंची। कुछ देर अस्पताल में परीक्षण करने के बाद स्टाफ नर्स ने प्रसव तिथि एक माह बाद होने की बात कह घर भेज दिया, लेकिन आधी रात को गर्भवती महिला ने घर में मृत शिशु को जन्म दिया। इससे नाराज हो परिजनों ने रविवार को अस्पताल पहुंच विरोध जताया। प्रदर्शन करने वालों में बबलू पाटनी, रजत मौनी, सूरज पाटनी, नीरज पाटनी, राकेश पाटनी, तुलसी भट्ट, मयंक जोशी, अमित पाटनी, महेंद्र दानी, रवि नयाल, संदीप बिनवाल, मनोज बोहरा शामिल रहे। वहीं स्टाफ नर्स का कहना है कि अंतिम मासिक चक्र के अनुसार गर्भवती महिला का प्रसव का समय पूरा नहीं हुआ था। फरवरी में हुए अल्ट्रासाउंड परीक्षण में भी शिशु का वजन कम था। महिला को गलत जानकारी नहीं दी गई थी। वहीं सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल का कहना है कि वे मामले की जानकारी लेकर जरूरी कार्यवाही करेंगे।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड