टनकपुर # छीनीगोठ के ग्रामीणों ने प्रधान पर लगाए गंभीर आरोप
टनकपुर। छीनीगोठ के ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार पिंकी आर्य के माध्यम से डीपीआरओ को ज्ञापन भेज कर ग्राम प्रधान पूजा जोशी पर विकास कार्यों में भ्रष्टाचार किए जाने के गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत की है। ज्ञापन में कहा गया है कि ग्राम सभा में होने वाले किसी भी विकास कार्य की ग्राम सभा के वार्ड सदस्यों को कोई भी सूचना नहीं दी जाती है और न ही उनसे कोई सुझाव लिया जाता है। सरकार की योजनाओं को मनमाने तरीके से सार्वजनिक लाभ के स्थान पर व्यक्तिगत घरों में लगाया जा रहा है। गौशाला, शौचालयों जैसी गरीब कल्याणकारी योजनाओं से गरीब लोगों के स्थान पर सुविधा सम्पन्न लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत अधिकारी रिंकी गुप्ता के द्वारा भी योजनाओं की कोई जानकारी नहीं दी जाती है। ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी मिलकर योजनाओं को अपने हिसाब से बना देते है। ज्ञापन में यह भी आरोप लगाया गया है कि ग्राम प्रधान के पिता के द्वारा भी हर कार्यों में हस्तक्षेप किया जा रहा है। वार्ड सदस्य व गांव के लोगों के साथ दुर्व्यव्यवहार किया जाता है। जिससे ग्रामवासी काफी परेशान है। ग्राम सभा की खुली बैठकें केवल कुछ लोगों के साथ बैठकर सम्पन्न की जाती है। ज्ञापन देने वालों में महेश राम, ममता देवी, निर्मला देवी, राजेंद्र चंद, हेमचंद्र गहतोड़ी आदि शामिल रहे।