जनपद चम्पावतटनकपुर

छीनीगोठ के ग्रामीणों ने उठाई सोलर वायर फेंसिंग लगाए जाने की मांग, एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। छीनीगोठ के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पूजा जोशी के नेतृत्व में उप जिला अधिकारी हिमांशु कफल्टिया को ज्ञापन सौंपते हुए ग्राम सभा में जंगली जानवरों द्वारा पहुंचाए जा रहे नुकसान से बचाव के लिए सोलर वायर फेंसिंग लगाए जाने की मांग की गई है। ग्रामीणों का कहना था कि जंगली जानवरों द्वारा लगातार उनके खेतों में घुसकर फसलों को नुकसान पहुंचाया जाता है। वहीं कई बार जंगली जानवरों द्वारा पालतू जानवरों व स्थानीय व्यक्तियों पर भी हमला किया जा चुका है। जिसको देखते हुए सोलर वायर फेंसिंग लगाया जाना बेहद जरूरी है। उप जिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि उक्त समस्या को लेकर वन विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर समस्या के निराकरण का प्रयास किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में दीपक जुकरिया, प्रदीप जोशी, रेखा, जगदीश पंत, मोहन, नवीन चंद्र जोशी, गोदावरी देवी, प्रभा जोशी, जगदीश तिवारी, विकास तिवारी आदि मौजूद रहे।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड