पेयजल संकट से जूझ रहे लोहाघाट ब्लाक के डूंगरालेटी के ग्रामीण, कलखुड़िया के समक्ष उठाई समस्या
चम्पावत। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष हिमेश कलखुड़िया ने विकासखंड लोहाघाट के नेपाल सीमा से लगे हुए क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान ग्रामसभा डूंगरालेटी में भीषण पेयजल संकट से जूझ रहे ग्रामीणों ने पेयजल की हो रही दिक्कत के बारे में उन्हें अवगत कराया। और विरोध प्रदर्शन प्रकट किया। श्री कलखुड़िया ने कहा कि आपदा के डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी पेयजल लाइन दुरुस्त नहीं हो पाई है, तो कहीं ना कहीं ये विभागीय लापरवाही का नमूना है। उन्होंने कहा की लोग 1- 2 किलोमीटर पैदल चलकर या वाहनों से पानी ढोकर जैसे तैसे घर का गुजारा कर रहे हैं। मवेशियों के लिए एवं घर के अन्य कामकाज के लिए पानी ढोने में ही लोगों का अधिकांश समय खर्च हो रहा है। उन्होंने जल्द पेयजल लाइन को दुरुस्त करने की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में किशन सिंह, सुरेश कलौनी, भीम चन्द, कल्याण सिंह, त्रिलोचन, सूरज चंद, रतन सिंह, पुष्कर सिंह, उमेश आदि शामिल रहे।