जनपद चम्पावतस्वास्थ

लधियाघाटी क्षेत्र के ग्रामीणों ने लगाया इलाज के नाम पर उगाही का आरोप

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। ग्रामीणों ने चौड़ामेहता अस्पताल के कुछ स्वास्थ्य कर्मियों पर इलाज के नाम पर पैसा मांगने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। इस संबंध में उन्होंने पाटी के चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन भेज आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। शीघ्र कार्रवाई नहीं करने पर उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी है। चौड़ामेहता के ग्रामीण राजू कोहली, राजेंद्र सिंह, नंदन सिंह और पुष्कर सिंह आदि का कहना है कि एक ओर गर्भवती महिलाओं को सरकार तमाम सुविधाएं दे रही है। वहीं दूसरी ओर चौड़ामेहता अस्पताल में तैनात कुछ स्वास्थ्य कर्मी गर्भवती की जांच और प्रमाण पत्र देने में रकम देने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि विरोध करने पर ग्रामीणों को डराया और धमकाया जाता है। इससे ग्रामीणों में रोष है। उन्होंने पाटी के चिकित्साधिकारी को ज्ञापन सौंप मामले में दखल देने की मांग की है। ग्रामीण जगदीश सिंह, कृष्ण राम, मुकेश, नाथ सिंह, संजय सिंह, नरेंद्र मेहता, जगदीश मेहता समेत तमाम ग्रामीणों ने शीघ्र कार्रवाई नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इधर पाटी के चिकित्सा अधिकारी डॉ.आभाष का कहना है कि स्वास्थ्य कर्मियों के बीच आपस में विवाद की बात संज्ञान में आई है, लेकिन इलाज के नाम पर धनराशि मांगने की जानकारी नहीं है। बताया कि सोमवार को अस्पताल के पूरे स्टाफ को पाटी तलब किया गया है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।